पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।
संतोष कुमार , नाला ।

नाला प्रखंड के गोपालपुर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता आंगनवाड़ी सेविका दुलीन सोरेन ने किया।

यह रैली पूरे गांव का दौरा किया एवं किशोरियों के द्वारा पोषण पखवाड़ा से संबंधित विभिन्न नारे भी लगाए गए और साथ में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सेविका दुलीन सोरेन के द्वारा महिला सशक्तिकरण , बालिका शिक्षा , सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना , बाल विवाह के अतिरिक्त अन्य विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया ।
कार्यक्रम में इस अवसर पर चांदनी कुमारी , गंगा बाउरी , नेहा भंडारी , लक्ष्मी बाउरी , नूपुर भंडारी , सलोनी कुमारी , सरस्वती बाउरी , राधा रविदास , पूर्णिमा बाउरी , वर्षा रविदास के अलावे बहुत सारे किशोरिया मौजूद थी।