एआईडीएसओ ने विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर उपायुक्त समक्ष किया प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टुडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी की ओर से एआईडीएसओ के 71वें स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रों की रैली साकची आमबागान मैदान से साकची गोलचक्कर होते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची और विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा विभिन्न माँगो को लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा की बदहाली अपने चरम पर है, सरकार द्वारा शिक्षा बजट में कटौती एवं आवश्यक संसाधनों की कमी की वजह से आज सार्वजनिक शिक्षा हांफ रही है,सरकार द्वारा लायी गयी नयी शिक्षा नीति-2020 बची-खुची सरकारी शिक्षा को भी समाप्त कर रही है, यह शिक्षा नीति शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण व साम्प्रदायीकरण की ब्लूप्रिंट के सिवा कुछ नहीं है, शिक्षा का काम छात्रों में तार्किक सोच तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना होना चाहिए,
जबकि नयी शिक्षा नीति-2020 में शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता को खत्म कर शिक्षा के केन्द्रीयकरण के नाम पर सारा नियंत्रण केन्द्र सरकार अपने हाथों में ले रही है, शैक्षिक प्रशासन को समग्र रूप से केंद्रीकृत करने का सरकार का प्रयास शिक्षा के मामलों को पूरी तरह से निरंकुश तरीके से नियंत्रित करने की प्रवृत्ति को इंगित करता है, इन तमाम समस्याओं पर अंकुश नहीं लगने से देश की शिक्षा वयवस्था ही ठप्प हो जाएगी.