फिर कम मजदूर, फिर सुपरवाइजर गायब जन शिकायत पर सरयू राय ने हफ्ते में दूसरी बार किया सोनारी स्थित मिनी डिपो का दौरा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जनता की शिकायत पर एक बार फिर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को सोनारी के मिनी डिपो (जहां सफाई मजदूर इकट्ठा होते हैं) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज भी मजदूरों की संख्या कम थी। लगभग 20 मजदूर वहां दिखे। ठेकेदार का कोई सुपरवाइजर आज भी नहीं मिला। जेएनएसी की तरफ से देख-रेख करने वाला भी कोई नहीं मिला।
यहां जारी बयान में सरयू राय ने कहा कि ऐसा लगता है कि जेएनएसी ठेकेदारों को सफाई का जिम्मा देकर सो गया है। उक्त मिनी डिपो से यह पता नहीं चलता कि कितने मजदूर आए, उन्हें कहां काम पर भेजा गया, रजिस्टर तक नहीं है। पिछले दौरे में भी यही कमियां थीं। आज अफरातफरी का माहौल था।