डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज अपनी चंचलता पर नियंत्रण कीजिएगा खोया हुआ आत्मविश्वास वापस कीजिए आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर और सौभाग्य सूचक है।
२👏 वृष राशि
आज के ग्रह स्थिति आपकी सफलता के लिए हर प्रकार से अनुकूल है आप अपने कार्यों में तेजी लाइए प्रयास में तेजी लाइए आपका व्यापार और आपकी आर्थिक आमदनी दोनों में बहुत सुंदर बढ़ोतरी होने जा रही है
३💐 मिथुन राशि —
आपकी राशि पर आज कुछ ऐसी स्थिति बन रहे हैं कि आप जिन कार्यों से निराश हो चुके थे जहां से आपको लगातार असफलता मिल रहे थे आज सफलता मिलने की पूरी संभावना है
४👏 कर्क राशि —
आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति के लिए नुकसान कम लाभ अधिक है जहां-जहां आप लापरवाही करेंगे भावुकता में आएंगे
५ 💐सिंह राशि –
अपने दिनचर्या में परिवर्तन लाइए अपने रहन-सहन में थोड़ा सा परिवर्तन लाइए और अपने खान-अपने परिवर्तन लाइए जिनका खान-पान अच्छा नहीं है अभी लगातार आपको वैसे लोगों से दूरी बनाकर रखना है किसी के कहने पर ऐसा उपकार नहीं कीजिए
६ 👏कन्या राशि —
आप अपने भावुकता पर पूरा नियंत्रण रखें अपने निर्णय पर थोड़ा सा ध्यान दीजिए केवल अपने बारे में नहीं सोचिए तो केवल दूसरे के बारे में भी नहीं सोचिए आज खानपान पर पूरा ध्यान रखें
७ 💐तुला राशि —
आज के दिन आपके भविष्य के निर्माण का दिन है आज आपके व्यवसाय में बहुत सुंदर विधि होगी आज आपका दिन हर प्रकार से सौभाग्यशाली होगा आप अपने कार्यों में ढील मत दीजिए।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपना आत्म बल बड़ी आज आपको समझ में अपने ऑफिस में अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान में अपने कार्य क्षेत्र में हर प्रकार से सामान मिलेगा सफलता मिलेगी और आमदनी में अच्छी वृद्धि होगी
९ 🌺धनु राशि —
आपकी जन्मपत्री में यदि कुछ अनिष्ट ग्रहों से चल रहा है मार्केट भी चल रहा है तो राशि पर इतना सुंदर प्रभाव है की आपको लाभ ही लाभ होगा किंतु आपके दिखावे के जीवन से दूर रहना होगा वास्तविकता को स्वीकार करना होगा
१० 👏मकर राशि —
कुछ आध्यात्मिक कार्य कीजिए भगवान पर विश्वास कीजिए आप अपने कार्य में अपने नीति में अपने प्रयास में सफल होने जा रहे हैं ग्रहण की स्थिति आपकी सफलता के लिए पूर्ण रूप से अनुकूल है
११💐 कुम्भ राशि —
आपकी राशि में आज व्यापार के लिए आमदनी के लिए हर प्रकार से सुंदर स्थित है आप कभी भी किसी के बहकावे में आकर कोई गलत निर्णय नहीं लीजिए ठोस कदम उठाइए
१२🚩मीन राशि —
आज आपका दिन का अधिकांश हिस्सा अधिकांश समय काम करते-करते बीतेगा आज आपको खाने का आराम करने का समय नहीं मिल सकता है इसीलिए समय बसाकर थोड़ा सा विश्राम कीजिएगा भोजन पर ध्यान दीजिएगा
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो 🙏👏🕉️🌺🙏👏🕉️🌺