सरकारी पानी कनेक्शन को लेकर व्यक्ति की कुल्हाड़ी मार कर दिया गया हत्या,हत्या आरोपी घटना के बाद हुआ फरार,मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी
धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र ढांगी पंचायत अन्तर्गत खरनी गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति भोला दास की हत्या सरकारी पानी कनेक्शन में विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से जोरदार हमला कर हत्या कर दिया गया।वहीं घटना में मृतक के पत्नी कामनी देवी को भी गंभीर चोट आई है।कामनी देवी के हाथ , मुंह तथा अन्य जगहों में काफी चोट आई है।उस दौरान पानी कनेक्शन के सरकारी योजना के पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।हत्या के बाद आरोपी दीनदयाल दास फरार हो गया।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस मौके पर पहुँची।घटना की जांच में जुट गई है।वही मृतक परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन न्याय की गुहार पुलिस से लगाया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दी है।
आरोपी दीनदयाल के परिवार के साथ मृतक परिवार के साथ पानी को लेकर काफी नोंक-झोंक कुछ दिन पहले हुआ था।विवाद थाना में समझौता कर झुलसा लिया गया था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनबाद कोर्ट से 307 मामले में मृतक जमानत पर घर लौटा था। बाइक से कतरास जाने की तैयारी कर रहे थे। अचानक आरोपी दीनदयाल अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुँच मृतक परिवार पर हमला कर दिया। हमला में भोला दास को तेज धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया।
मृतक के मां बासमती देवी और पत्नी कामनी देवी ने कहा कि पानी कनेक्शन को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था।आज इसी को लेकर भोला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिया गया।