जमशेदपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त से की मुलाकात
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने व्याप्त जन समस्याओं पर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की। ज्ञापन में जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की कई गंभीर समस्याओं का बिंदुवार उल्लेख किया गया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ जटाशंकर पांडेय, जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, संजीव सिन्हा, प्रदीप महतो, रेणु शर्मा, महामंत्री संजीव सिंह, अनिल मोदी, कार्यालय मंत्री सुबोध झा, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, भाजयुमो अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, साकची पूर्वी मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह, साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष बजरंगी पांडेय, बिस्टुपुर मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी व अन्य मौजूद रहे।
ज्ञापन में बताया गया कि जमशेदपुर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में ब्राउन शुगर, गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों का धड़ल्ले से अवैध कारोबार हो रहा है। इसका सेवन करने वाले युवा चोरी, चैन छिनतई, वाहन चोरी और मारपीट जैसी असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं। भाजपा ने इनकी बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। साथ ही, हेलमेट चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा फैल रही अव्यवस्था को नियंत्रित करने और बिना परमिट चल रही बसों की जांच और सड़क किनारे बसों के पार्किंग से मानगो गोलचक्कर पर उत्पन्न ट्रैफिक अव्यवस्था पर कार्रवाई की मांग की गई। भाजपा ने बरसात से पहले मानगो, उलीडीह, आजादबस्ती, जुगसलाई, बागबेड़ा, गोविंदपुर और अन्य क्षेत्रों में नालों की सफाई और सड़कों पर फैले कचरे की सफाई को अति आवश्यक बताया
ज्ञापन में वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशन की रुकी हुई किस्तों को जल्द से जल्द लाभुकों के खातों में हस्तांतरित करने की मांग की गई। साथ ही, राशन डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही मनमानी पर अंकुश लगाने और उचित मापदंड के अनुसार राशन उपलब्ध कराने तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।
इसके अलावा, ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्रेशन और दाखिल-खारिज में अवैध वसूली और तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की अनुपस्थिति की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया।
इस अवसर पर डॉ जटाशंकर पांडेय, बबुआ सिंह, प्रदीप महतो, संजीव सिन्हा, रेणु शर्मा, अनिल मोदी, संजीव सिंह, पप्पू सिंह, जितेंद्र राय, विजय तिवारी, मिली दास, कृष्णा शर्मा काली, सुबोध झा, प्रेम झा, अखिल सिंह, नीतीश कुशवाहा, मंजीत सिंह, सागर राय, नीलू मछुआ, पोरेश मुखी, रमेश बास्के, उज्ज्वल सिंह, संजीत चौरसिया, संजय तिवारी, बिनोद राय, बजरंगी पांडेय, प्रशांत पोद्दार, अजीत सिंह, बबलू गोप, पवन सिंह, सूरज सिंह, विकास शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।


