गढ़वा में 30 वर्षीय महिला की सबल से मारकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार, आपसी झगड़े में हुई घटना
गढ़वा जिले के रमकंडा में 30 वर्षीय महिला की सबल से मारकर हत्या कर दी गयी। मामला रमकंडा थाना से दो किमी दूर का है। मृतक महिला बौद्ध भुइयां की 30 वर्षीय पत्नी नागवंति देवी है.
घटना मंगलवार की सुबह उस समय हुई जब जमीन की घेराबंदी को लेकर गोतिया परिवारों के बीच आपसी झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच बात इतनी बढ़ गयी कि मनोज भुइयां व उसके परिजनों ने मृतक की पहले पिटाई की।
फिर सबल से मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटीया ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। फिर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया।
इधर इस मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।