जल्द ही पुलिस छगनलाल ज्वेलरी लूट कांड और बैंक ऑफ इंडिया लूट कांड मामले का खुलासा करेगी
जमशेदपुर पुलिस को छिनतई गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी
ब्राउन शुगर तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमशेदपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 5 मोटरसाइकिल 20 मोबाइल सहित कुल 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
गोलमुरी पुलिस ने उदय चौधरी को गोली मारने के आरोपी विनीत सिंह, अमरीक सिंह उर्फ विक्की बच्चा सहित एक नामजद को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जमशेदपुर में हुए दो- दो लूट की घटनाओं में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. वैसे दो दिन पूर्व धनबाद के मुथूट फाइनेंस बैंक में हुए एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में आए अपराधियों से पुलिस को सफलता मिलने की उम्मीद है. जमशेदपुर एसएसपी का दावा है, कि जल्द ही पुलिस छगनलाल ज्वेलरी लूट कांड और बैंक ऑफ इंडिया लूट कांड मामले का खुलासा करेगी. आपको बता दें कि बीते 14 फरवरी को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स के अकाउंटेंट से 32 रुपए की लूट की घटना घटित हुई थी, इसके अलावा 18 अगस्त को उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया में लूट की घटना घटित हुई थी. यहां भी अपराधियों ने हथियार के बल पर 25 लाख नगद और इतने ही मूल्य के करीब ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया था. जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि धनबाद की घटना के बाद एक टीम धनबाद भेजी गई थी. उन्होंने भरोसा जताया है कि दोनों घटनाओं में धनबाद लूट कांड गिरोह का ही हाथ है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.
जमशेदपुर पुलिस को छिनतई गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी
जमशेदपुर पुलिस को छिनतई गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम मोहम्मद सैफ, अर्जुन निषाद उर्फ छोटू, राहुल मुखी उर्फ छोट, राज कर्मकार उर्फ बाबू और एक नाबालिग शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 56 पीस एंड्राइड मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 सीपी 5168 बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया, कि बीते 17 अगस्त को सिदगोड़ा थाना अंतर्गत सिंधु रोड 10 नंबर बस्ती की रहने वाली रेनू शर्मा से दोपहर 1:30 बजे फौजा सिंह बागान न्यू बारीडीह के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद एक टीम गठित कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान के क्रम में लूटा गया मोबाइल मुसाबनी थाना अंतर्गत राज मोबाइल दुकान से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दुकानदार की निशानदेही एवं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी एवं लूट के अन्य 50 मोबाइल बरामद किए गए. पुलिस की इस सफलता पर उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी है.
ब्राउन शुगर तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमशेदपुर पुलिस ब्राउन शुगर कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर गंभीर है. आपको बता दें कि बुधवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में कोल्हान के तीनों जिलों की पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बुद्धिजीवियों की एक सेमिनार संपन्न हुई थी, जिसमें कोल्हान को ब्राउन शुगर मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को जमशेदपुर के मानगो थाना पुलिस ने दाईगुट्टू स्थित पृथ्वी पर्यावरण पार्क के समीप से अवैध ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करते चार ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों का नाम शेख जब्बार उर्फ अब्बार, संतोष कुमार उर्फ डीजे, आनंद पाठक उर्फ अजय राज उर्फ अजय पाठक और शिवाजी गोप बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पटमदा डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि शहर को ब्राउन शुगर मुक्त बनाने को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह गिरफ्तारी उसी कड़ी का एक हिस्सा है. उन्होंने बताया, कि पकड़े गए युवकों के पास से 54 पुड़िया ब्राउन शुगर, जिसका वजन करीब 4.08 ग्राम है, दो सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल और 2490 रुपए बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि किसी हाल में शहर में ब्राउन शुगर कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.
जमशेदपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 5 मोटरसाइकिल 20 मोबाइल सहित कुल 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
जमशेदपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 5 मोटरसाइकिल 20 मोबाइल सहित कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम संजय पटनायक, विजय थापा, मोहम्मद तबरेज उर्फ हाडी बच्चा, रघुनाथ मुरमू उर्फ प्रकाश मुंडा उर्फ विजय मुंडा, विजय मछुआ उर्फ बेड़ा मछुआ, सूरज कुमार और ईशान कुमार मिश्रा बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बुधवार को साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार व्यक्तियों को रोका गया. उनसे वाहन से संबंधित वैध दस्तावेजों की मांग की गई, जिस पर दोनों मोटरसाइकिल सवार वहां से भागने की कोशिश करने लगा. जिन्हें सशस्त्र बल की तत्परता से खदेड़ कर पकड़ा गया. दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि जिस मोटरसाइकिल पर वह सवार थे उसे उन्होंने बीते 1 सितंबर को साकची सिटी स्टाइल के पास से चोरी की थी. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर शहर के कई स्थानों से मोटरसाइकिल एवं मोबाइल चोरी की बात स्वीकार की. जिसके बाद एक टीम का गठन कर शहर के साकची, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, मानगो एवं उलीडीह थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई. छापेमारी क्रम में कुल 4 बाइक एवं 20 मोबाइल फोन बरामद करते हुए कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा साकची रामलीला मैदान निवासी अब्दुल रहमान से लूटी गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 DE- 8964 को घटना के आठ घंटे के भीतर धनबाद से बरामद किया गया है. लूट कांड में शामिल अपराधी ईशान कुमार मिश्रा को भी गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने जिला पुलिस के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया.
गोलमुरी पुलिस ने उदय चौधरी को गोली मारने के आरोपी विनीत सिंह, अमरीक सिंह उर्फ विक्की बच्चा सहित एक नामजद को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जमशेदपुर पुलिस ने गोलमुरी नामदा बस्ती काली मंदिर के समीप बीते 4 सितंबर को अपराध कर्मी उदय चौधरी को गोली मारने के आरोपी विनीत सिंह, अमरीक सिंह उर्फ विक्की बच्चा सहित एक नामजद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है. गिरफ्त में आए विनीत सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. बता दें कि बुधवार को घायल उदय चौधरी की इलाज के क्रम में मौत हो चुकी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि उक्त हत्याकांड में कुल 5 लोगों का नाम सामने आया है. इनमें से तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. 2 की गिरफ्तारी को लेकर तफ्तीश जारी है. हत्याकांड के पीछे उन्होंने आपसी रंजिश बताया. बता दें कि उदय चौधरी का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इसी को लेकर उसकी हत्या की गई है.