Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जानें जमशेदपुर की सुर्खियां
    Breaking News Headlines अपराध जमशेदपुर झारखंड राजनीति शिक्षा

    जानें जमशेदपुर की सुर्खियां

    Devanand SinghBy Devanand SinghSeptember 5, 2022No Comments14 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जमशेदपुर में स्थानीय मुद्दों एवं अंकिता हत्याकांड को लेकर जस्टिस एंड वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का ऐलान

    जमशेदपुर में स्थानीय मुद्दों एवं अंकिता हत्याकांड को लेकर जस्टिस एंड वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का ऐलान किया है जहां संस्था अंकिता हत्याकांड के आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रही है

    ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पार्टी के जिला अध्यक्ष असद नूर ने कहा कि आसाम और झारखंड में दुमका की घटना को लेकर पार्टी कड़ा विरोध करती है जहां दोनों ही घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है वही स्थानीय कई मुद्दे हैं जिसमें महिलाओं के लिए हॉस्पिटल ओल्ड पुरुलिया रोड में मिनी बस की सेवा एवं उच्च विद्यालय की मांग को लेकर अब हमारी पार्टी उपायुक्त कार्यालय से लेकर सदन तक आंदोलन कर इन मांगों को पूरा करने की मांग करेगी
    असद नूर (अध्यक्ष)
        बाबा तिलका माझी स्मारक समिति के द्वारा जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन

    जमशेदपुर मे बाबा तिलका माझी स्मारक समिति के द्वारा शहर के एंट्री पॉइंट यानि डिमना चौक पर बाबा तिलका माझी की प्रतिमा को स्थापित किये जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन किया साथ ही उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा.
    समिति ने कहा की वीर शहीद की प्रतिमा विगत 30 वर्ष पूर्व यहाँ स्थापित की गई थी तब से यह चौक बाबा तिलका माझी चौक के नाम से प्रसिद्ध है, यहाँ बाबा तिलका माझी के जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते है , लेकिन वर्तमान समय मे सड़क चौड़ीकरण के बाद टाटा कंपनी प्रबंधन मूर्ति को हटा चुकी है और अब अन्यत्र मूर्ति को लगवाने की बात कह रही है, समिति ने मांग की है की मूर्ति पहले से जहाँ पर थी वहीँ पर उसे दोबारा स्थापित किया जाये.

    सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ऑफ़ डेफ एवं भारतीय मनावधिकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे मुखबधिरों की समस्याओ को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन

    सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ऑफ़ डेफ एवं भारतीय मनावधिकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे मुखबधिरों की समस्याओ को लेकर एक मांग पत्र जिले के उपायुक्त को सौंपा है, साथ ही राज्य सरकार से इसपर करवाई की मांग की है.
    एसोसिएशन के अनुसार राज्य भर मे मुखबधिर नागरिक निवास करते हैँ और आये दिन हर शहर के चौक चौराहों पर पुलिस के द्वारा वहान चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है, ऐसे मे ज़ब कोई पुलिस पदाधिकारी उन्हें आवाज लगाकर रुकने को कहती है तो मुखबधिर श्रवण शक्ति नहीं होने के कारण उनकी बातें नहीं सुन पाते हैँ और अंततः पुलिस उन्हें खदेड़ कर रोकती है और कई बार बिना कुछ जाने ही उनकी पिटाई भी होती है, ऐसे मे तमाम मुखबधिर अपने आप निर्दोष होते हुए भी असहाय महसूस करते हैँ, इन्होने जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है जिसके माध्यम से इन्होने तमाम मुखबधिरों के वहान के लिए एक पास निर्गत करने की मांग की है, ताकि इस तरह के समस्याओं से इन्हे निजात मिल सके.
    जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत निर्मल नगर में गली विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प

    जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत निर्मल नगर में गली विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प में एक ही परिवार की महिला सहित 3 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि निर्मल नगर निवासी कारू पासवान का पड़ोसी राजकुमार गोप के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. सोमवार को भी इसको लेकर नोकझोंक होने लगी. जिस पर राजकुमार ने चाकू से कारू पासवान के पुत्र मोहित कुमार पर हमला कर दिया. बीच- बचाव करने पहुंचे कारू पासवान और उसकी पत्नी सावित्री देवी पर भी हमला कर दिया. सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
    राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की 4 सदस्यीय टीम जमशेदपुर पहुंची.

    सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की 4 सदस्यीय टीम जमशेदपुर पहुंची. जहां टीम द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान टीम ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का घंटों जायजा लिया. स्वास्थ्य सेवा में टीम ने कई खामियां भी पाई जिस पर अधीक्षक को कई दिशा निर्देश दिए. टीम ने इस दौरान अस्पताल में लगे उपकरणों की भी जांच की. अस्पताल के कर्मियों की कार्यशैली पर टीम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सुधार लाने की नसीहत दी. इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ाए जाने को लेकर टीम का दौरा होता है टीम अपनी रिपोर्ट सीधे मंत्रालय को करती है जो गुप्त रहता है उन्होंने बताया कि 4 सदस्य टीम में दिल्ली एवं लखनऊ से अधिकारी पहुंचे हैं जो शहर के अस्पतालों का ब्यौरा तैयार कर रहे हैं.
    उपायुक्त कार्यालय में 5 शिक्षकों को उपायुक्त के तरफ से सम्मानित किया गया।

    शिक्षक दिवस आज शहर बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। शहर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में गुरु की पूजा की गई। वही इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय में 5 शिक्षकों को उपायुक्त के तरफ से सम्मानित किया गया। वैसे इन शिक्षकों के सम्मानित को लेकर उपायुक्त कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां शहर के एक महिला शिक्षिका और चार पुरुष शिक्षक अपने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए फूल और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वही इस मौके पर जिले में मैट्रिक और इंटर में अव्वल आए विद्यार्थियों को भी उपायुक्त ने सम्मानित की और उनके बेहतर भविष्य की कामना की वैसे बिना गुरु का ज्ञान नहीं होता शहर के 5 गुरु को यह सम्मान जमशेदपुर के उपायुक्त विजया जाधव ने दी।

    जमशेदपुर मे फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखण्ड के जिला कमिटी की  बैठक

    जमशेदपुर मे फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखण्ड के जिला कमिटी की एक बैठक आयोजित की गई, जहाँ जिले भर के सभी प्रखंडो से डीलर शामिल हुए.

    बैठक मे मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर चर्चा की गई, एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा की सरकार डीलरों की वजन मशीन दें रही है जिसे इ पोश मशीन से जोड़कर राशन लाभुकों को दिया जाना है, शहर मे तो ये मशीन काम करेगी लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों मे ये काम नहीं करेगी चुंकि सर्वर की समस्या वहां है, साथ ही उन्होंने कहा की सरकार मई, जून और जुलाई माह का राशन पहले नहीं दें रही थी, लेकिन अब तीनो माह का राशन आबाँटन सरकार कर रही है, जबकि इ पौश मशीन मे इसकी एंट्री नहीं हो सकती है, इन्होने कहा की इस आबाँटित राशन को बांटना डीलरों के लिए संभव नहीं हो पायेगा, साथ ही सरकार राशन बांटने के लिए काफ़ी कम समय डीलरों को देती है, इन सभी समस्याओ के खिलाफ इनके द्वारा आगामी दिनों मे चरमबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

    झारखंड के रेल पुलिस महानिदेशक अनिल पालटा ने किया दौरा

    टाटानगर स्थित जमशेदपुर रेल जिला पुलिस मुख्यालय का सोमवार को झारखंड के रेल पुलिस महानिदेशक अनिल पालटा ने दौरा किया. शनिवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट परिसर से स्टेशन इलाके की एक खानाबदोश महिला की सात माह की बेटी का अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था. उस मामले की उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली. डीजीपी ने बच्ची की सकुशल वापसी और आरोपी को पकड़ने के सख्त निर्देश भी दिए. रेल एसपी ऋषभ कुमार झा को मामले का उदभेदन करने के टिप्स देने के साथ घटना के वक्त वहां टावर डंप करने का आदेश दिया, तांकि टेक्निकल रूप से अपहरणकर्ता का पता लगाया जा सके. डीजीपी अनिल पलटा सुबह 10 बजे रेल जिला मुख्यालय आये थे. करीब तीन घंटे एक बजे तक रेल एसपी के चैम्बर में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने रेल जिला में पुराने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उसके शीघ्र निष्पादन का आदेश रेल एसपी को दिया.
    रेल पुलिस में मैन पावर बढ़ाने के साथ उसे हाईटेक करने की चल रही कवायद
    रेल एसपी ऑफिस में रेल डीजीपी पत्रकारों से भी रू-ब-रू हुए. उन्होंने बातचीत में बताया कि महत्वपूर्ण ट्रेनों में रेल पुलिस शीघ्र ही फिर से स्कार्ट शुरू करेगी, तांकि यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा की इसके साथ ही रेल में बढ़ते अपराध को लेकर मैन पावर बढ़ाया जा रहा है. स्टेशन क्षेत्र को में यात्रियों से होने वाले अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि यात्री सुरक्षा के साथ आयरन ओर माफियाओं पर भी अंकुश लगाने में जोर दिया जा रहा है. ऐसे में आयरन ओर चोरी के मामलों की समीक्षा करते हुए उन्हें निष्पदन करने का निर्देश दिया गया है. रेल के भावनों का भी कायाकल्प किये जाने की योजना है. टाटानगर में बच्चा चोरी की घटना पर उन्होंने कहा की प्रोफेशनल ढंग से हमारी टीम इस पर काम कर रही है. रेलवे स्टेशन के साथ बस स्टैंड पर नजर रखी जा रही है. आरोपी का फ्रेश स्कैच तैयार कर लिया गया है, जिसे झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल में सरकुलेट किया जा चुका है. शीघ्र ही मामले में रिजल्ट आने की उम्मीद लगाई गई है. रेलवे पार्किंग में विकास दुबे की हत्या पर उन्होंने कहा की इसमें मेडिकल बोर्ड से पुनः पोस्टमार्टम जांच की सिफारिश की गई है. अगर हत्या की बात सामने आएगी तो आरोपी गिरफ्तार किये जायेंगे. इस दौरान रेल एसपी ऋषभ कुमार झा, मुख्यालय के रेल डीएसपी हिमांशु कुमार मांझी, टाटानगर रेल थाना प्रभारी येदु साव व मुख्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक से निकलकर डीजीपी ने रेल एसपी ऑफिस का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यालय छोड़ते वक्त उन्होंने रेल एसपी से लेकर जवान तक के साथ हाथ मिलाया और रवाना होगी।
    आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन

    उप राजधानी दुमका सहित राज्य के अन्य जिलों में हो रहे बच्चियों के साथ अमानवीय बर्ताव को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. जमशेदपुर के साकची गोल चक्कर पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलखान मुर्मू ने राज्य में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. श्री मुर्मू ने कहा शिबू सोरेन ने 3.50 करोड़ के बदले पहले झारखंड को बेचा, अब दोनों बाप- बेटा मिलकर संथाल को बेच रहे हैं. आदिवासियों के साथ जिन वायदों के तहत वर्तमान सरकार सत्ता पर काबिज हुई उसे पूरा करने में नाकाम रही है. राज्य में नशा, डायन प्रथा, आरक्षण ,डोमेसाइल, नियोजन नीति, सरना धर्म कोड जैसे ज्वलंत मुद्दे मुंह बाए खड़े हैं, और वर्तमान सरकार माझी- परगना महाल के जरिए ट्राइबल सेल्फ रूल (टीआरएस) के प्रभाव में आकर भोले- भाले सरना आदिवासियों को बेचने का काम कर रही हैं. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर मुसलमान और ईसाइयों के साथ मिलकर झारखंड के आदिवासियों का सौदा करने का आरोप लगाया है. श्री मुर्मू ने बताया कि सोमवार को झारखंड बिहार, बंगाल उड़ीसा और असम के 50 जिलों के 250 प्रखंडों में यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन के बाद जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया इसके तहत सेंगेल अभियान की ओर से गुमला जिले की सुनीता खाका, दुमका की अंकिता सिंह और सुखी मुर्मू के दोषियों को अभिलंब फांसी देने और आश्रितों को एक- एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की गयी है.

     

    आरआईटी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कारोबारी गोलू सेठ के घर हुए फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

    सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कारोबारी गोलू सेठ के घर हुए फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम मोहित चटर्जी, शिवा महतो उर्फ शिवम महतो, सदानंद बारी और छोटू महतो बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, 7.65 एमएम का दो जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का एक खोखा, यामाहा एमटी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 DD- 4941 केटीएम मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 CU- 2157, सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन और नोकिया कंपनी का एक कीपैड फोन बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने बताया कि रोड नंबर 12 क्वार्टर नंबर 2718 निवासी वादी जयंत सोनी के घर पर शनिवार की रात फायरिंग की घटना हुई थी. शिकायतकर्ता द्वारा रविवार को तीन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ गाली- गलौज, मारपीट रंगदारी मांगने एवं घर पर गोली चलाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद तत्काल एक टीम गठित कर साजिशकर्ता मोहित चटर्जी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता जयंत सोनी का आदित्यपुर थाना अंतर्गत शेरे पंजाब चौक स्थित दयाल ट्रेड सेंटर में दुकान है वहीं मोहित चटर्जी के साथ विवाद हुई थी इसकी शिकायत जयंत द्वारा आदित्यपुर थाने में की गई थी उसी का बदला लेने के उद्देश्य से मोहित ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर जयंत के घर पर दहशत कायम करने के उद्देश्य से गोली चलवाई. चारों ने पूछताछ के दौरान अपने जुर्म कुबूल कर लिए, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
    मोहम्मद तंजील खान (आरआईटी थाना प्रभारी)

    टाबरिया पर बरसे माँ हरदम थारो प्यार… जैसे भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु
    साकची अग्रसेन भवन में धूमधाम से मना महासर माता का कीर्तन उत्सव
    जमशेदपुर। कोल्हान प्रमंडल में पहली बार कुलदेवी महासर माता का प्रथम कीर्तन उत्सव सोमवार (नवमी तिथि) को साकची श्री अग्रसेन भवन में धूमधाम से मनाया गया। कीर्तन उत्सव संध्या 5 बजे से शुभारंभ हुआ, जो रात 11 बजे तक चला। जिसमें कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला से श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसका आयोजन श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर कोल्हान प्रमंडल द्वारा किया गया था। माता के जयकारों के अग्रसेन भवन गूंजता रहा। महासर धाम के पुजारी संजय गुरुजी के सानिध्य में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना हुई। यजमान संगीता-संजय भालोटिया और नमिता-मुकेश मितल ने संयुक्त रूप से पूजा करायी। नौ कन्याओ समेत भैरव बाबा की पूजा यजमान पुष्पा-गाजानन्द भालोटिया द्धारा किया गया। माता को भोग लगाने के बाद नौ कन्याओ समेत भैरव बाबा को प्रसाद का भोग लगाया गया। तत्पश्चात लगभग 600 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आमंत्रित कलाकार कोलकाता से आये विकास कपूर और निशा सोनी समेत स्थानीय भजन गायक राहुल गुलाटी ने माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन गायकों ने महासर वाली मैया लगे है मुझको जान से प्यारी…, सब झूमो नाचों मइया आज आने वाली हैं…, महासर जाके मैया मेरी मौज हो गई…, संकट हरनी मंगल करनी…, कृपा अपनी मइया जी बनाये रखियो…, मेरे संग संग मईया की परछाई देखी हैं…, टाबरिया पर बरसे माँ हरदम थारो प्यार…, हर मुख में मता का नाम होना चाहिए…, क्या पाया हैं दर तेरे आके…, तेरे होते क्यों गीली है मेरी अखियां बता दो मां…, आदि भजनो की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। चुदड़ी उत्सव के दौरान लाया थारी चुदड़ी करियांे मां स्वीकार भजन पर महिलाएं नाचने लगी। आकर्षण का केन्द्रः- माता का भव्य दरबार, दिव्य अखंड ज्योत, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, प्रसाद, भजनों की अमृत वर्षा, नौ कन्याओ की पूजा, चुदड़ी उत्सव समेत महासर धाम के पुजारी संजय गुरुजी की उपस्थिति आकर्षण का केन्द्र रहा। दूसरे शहरों से भी आये भक्तः- महासर धाम के पुजारी संजय गुरूजी हरियाणा से आये हैं। उनके आने-जाने, ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी साकची बाजार निवासी र्प्रमोद भालोटिया सपरिवार संभाले हुए हैं। गुरूजी बुधवार 07 सितम्बर को वापस हरियाणा लौटेगंे। इनके इलावा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अन्य कई शहर जैसे हैदराबाद, कोलकाता, बराकर, रांची, इत्यादि से भी भक्त आयें थे। इनका रहा योगदानः- आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अशोक भालोटिया, दीपक भालोटिया, राजेश पसारी, प्रमोद भालोटिया, प्रदीप मित्तल, गोविंद अग्रवाल, सुरेश भालोटिया, गणेश भालोटिया, कुणाल, शिवकुमार सिंघानिया, रमेश्वर, बलराम अग्रवाल, आनंत मोहनका, संगीता मित्तल, नैना मित्तल, नमिता मित्तल, कुसुम पसारी, पुष्पा भालोटिया, त्रिलोचन, सुमन, बीना, पिंकी, कोमल, दिलीप अग्रवाल, विजय, अमित, टोनी, प्रवीण, राजकुमार, नंदलाल आदि का योगदान रहा।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleशक्तिपीठ- गायत्री मंदिर के सभागृह में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन
    Next Article शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐलान पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, देश में बनेंगे पीएम-श्री स्कूल्स14500 स्कूल होंगे अपग्रेड

    Related Posts

    बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई: कांग्रेस

    May 14, 2025

    ‘ ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है, विपक्ष को ‘अवांछित’ सवाल नहीं उठाने चाहिए : भाजपा

    May 14, 2025

    छत्तीसगढ़ में 21 दिन चले नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सली मारे गए, 18 जवान भी घायल

    May 14, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई: कांग्रेस

    ‘ ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है, विपक्ष को ‘अवांछित’ सवाल नहीं उठाने चाहिए : भाजपा

    छत्तीसगढ़ में 21 दिन चले नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सली मारे गए, 18 जवान भी घायल

    बैकुंठ शुक्ल की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दीं श्रद्धांजलि

    ऑपरेशन सिंदूर की गौरवगाथा और भारतीय सेना के पराक्रम को समर्पित विशाल तिरंगा यात्रा की सभी तैयारियां हुई पूरी

    चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक माप (दौड़) परीक्षा के प्रथम दिन फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला के सफल अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में हुए सम्मिलित,कुल 584 अभ्यर्थियों में से 31 रहे अनुपस्थित

    आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर 15 मई को गदरा में

    जमशेदपुर पुलिस को धन्यवाद : ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर

    भारत के 52 वे मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर गवई को राजेश शुक्ल ने बधाई दी

    शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालिगुमा, झारखंड राज्य का पहला अर्बन– पीएचसी जिसे मिला NQAS सर्टिफिकेट

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.