महामहिम के कार्यक्रम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार पांडे ने उठाया सवाल
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार पान्डेय का कहना है कि आज जापान के पूर्व प्रधान मंत्री की हत्या के शोक में हमारे देश में एक दिन का शोक मनाया जा रहा है ऐसे में आज के दिन हमारे झारखंड के महामहिम राज्यपाल महोदय का विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों में भाग लेना क्या दर्शाता है। राज्य के प्रथम नागरिक होने के नाते यदि वो एक दिन का शोक नहीं मनाएँगें तो फिर आम आदमी को वो क्या संदेश देना चाहते हैं? यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।