मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि आप भी राज्य के करों में कमी कर आम लोगों को राहत प्रदान किजीए:रघुवर दास
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश में केंद्र सरकार ने पेट्रोल में ₹9.5, डीजल में ₹7 और LPG में ₹200 कटौती कर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। जनहित के इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री श्रीमती एन सीतारमण को हार्दिक धन्यवाद। इससे पहले नवंबर 2021 में दीपावली पर केंद्र सरकार ने एक्साइस ड्यूटी में कमी की थी, जिससे पेट्रोल पर छह रुपये से ज्यादा और डीजल पर 12 रुपये से ज्यादा की राहत आम लोगों को मिली थी। इसके अतिरिक्त देशभर में भाजपा की राज्य सरकारों ने भी कीमतों में कमी की थी, लेकिन झारखंड की हेमंत सरकार ने उस समय भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं की थी। मेरा मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि आप भी राज्य के करों में कमी कर आम लोगों को राहत प्रदान किजीए।