बेंगलुरु. बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट रखा है. जिसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.बेंगलुरु टेस्ट में अभी भी 3 दिन का खेल बाकी है और टीम इंडिया को जीत के लिए 9 विकेट की दरकार है. वहीं, श्रीलंका अभी भी टारगेट से 419 रन पीछे हैं. बता दें कि दूसरे दिन के खेल में दोनों टीमों ने मिलाकर 14 विकेट चटकाए.
दूसरी पारी में भारत ने दिखाया दम
भारत ने दूसरी पारी 303/9 के स्कोर पर घोषित की थी. श्रेयस अय्यर (67) टॉप स्कोरर रहे. वहीं, ऋषभ पंत ने 50 रन की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने 4 और लसिथ एम्बुलडेनिया ने 3 विकेट चटकाए. इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पहली पारी 252 रन बनाए थे. वहीं, श्रीलंका पहली पारी में केवल 109 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई थी.
अय्यर का डबल धमाल
पहली पारी में शानदार 92 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने अपनी कमाल की फॉर्म को बरकरार रखा और दूसरी पारी में भी फिफ्टी लगाई. अय्यर ने 70 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ श्रेयस डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. अय्यर 67 रन बनाकर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर एलबीडबलू आउट हुए.