चित्तरंजन. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पति की दरिंदगी का वीभत्स मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को घर में ही जिंदा जलाकर मार दिया. दुर्गंध आने पर जब पड़ोसियों ने उससे पूछा कि क्या जल रहा है, तो पति ने बोला कि मांस पका रहा हूं. पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने घर में झांककर देखा तो उनके होश ही उड़ गए.
पुलिस के अनुसार, आसनसोल के जामुरिया के निघा क्षेत्र की रहने वाली कंचन नोनिया की शादी 2015 में आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के धेमोमेन कोलियरी निवासी सुधीर नोनिया से हुई थी. गुरुवार को पड़ोसियों ने सुधीर के घर में कुछ जलता देखा. धुंए और दुर्गंध के बारे में पूछा तो सुधीर ने बताया कि घर में खस्सी मीट बनाया जा रहा था, लेकिन जब पड़ोसी घर के अंदर गए तब पता चला कि वह कंचन के शरीर को जला रहा था. कुछ लोगों ने कंचन के जलते हुए दृश्य का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया. घटना में कंचन की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजन का आरोप- दहेज के लिए बेटी को मार दिया
कंचन के परिवार के मुताबिक सुधीर ने शादी के दौरान 3 लाख रुपए दहेज मे लिए थे. सुधीर और उसके परिवार वालों ने कंचन पर दहेज लाने का दबाव डाला था. उसको 20,000 रुपए का ब्लेजर चाहिए था. यह बात बेटी ने बताई थी. उसने कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो ससुराल वाले जान से मार देंगे. यह सच साबित हुआ. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने कंचन के पति सुधीर, ससुर गुलाब नोनिया, सास मैना देवी और उसके दामाद अर्जुन नोनिया को अरेस्ट कर लिया है.
डेढ़ साल का बेटा, दूध पिला कर आई थी मां
बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला को जलाया जा रहा था. उस वक्त उसका डेढ़ साल का बेटा बगल के कमरे में सो रहा था. पुलिस सूत्रों की माने तो महिला अपने बच्चे को दूध पिला कर सोने के लिए दूसरे कमरे में छोड़ कर आई थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था.