रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी ) लौकहा थाना क्षेत्र के सहोरबा गांव के पास बाइक और बस की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी । यह हादसा लौकहा-खुटौना एसएच 51 पर सहोरबा रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ा हटकर हुआ । मृतक की पहचान लौकहा के श्याम कुमार साह (45 वर्ष) के रूप में की गयी है । बताते हैं कि सुनील ट्रैवेल्स बस लौकहा से दरभंगा की ओर जा रही थी और बाइक सवार खुटौना से अपने घर की ओर जा रहा था । इसी बीच दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी । टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार बहुत गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों ने उसे खुटौना पीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक बेहद गरीब था और लौकहा बाजार में गोलगप्पे और चाऊमिन बेचा करता था । पुलिस ने बस और लाश को अपने कब्जे में ले लिया है । लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी गई है ।