केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सीएम से की मुलाकात
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना (बिहार)केंद्रीय मंत्री व लोजपा (पारस)के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर खाद्य प्रसंस्करण उधोग मंत्रालय के कार्यो को की चर्चा की। उन्होंने बिहार में इस मंत्रालय की एक कार्यालय खोलने के लिए भवन देने का आग्रह भी मुख्यमंत्री से कीया।
साथ ही पिछले बिहार दौरे के दौरान उनके साथ घटी घटना की पूरी जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी ।दोनों नेताओं ने लगभग आधे धंटे तक बात की ।केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सीएम आवास से निकलने के बाद बताया कि केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आया तो मुख्यमंत्री से मुलाकात नही हो सकी थी ।लिहाजा इस बार दिल्ली से ही समय लेकर उनसे मिलने आया था ।यह शिष्टाचार मुलाकात थी ।विकास पर चर्चा हुई पर राजनीति पर नही उन्होंने कहा कि बिहार में फूड फ्रोसेसिंग
की असीम संभावनाए हैं । मुख्यमंत्री का भी इस सेक्टर पर भी सर्वधिक जोर रहता है ।लिहाजा मैने उनसे आग्रह किया है कि अगर वह एक भवन की व्यवस्था कर देते तो पटना में ही खाध प्रसंस्करण उधोग मंत्रालय का एक कार्यालय खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि इस के लिए पहले भी सीएम को भी पत्र लिखा था।श्री पारस ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके साथ घटी घटना पर पूरा ध्यान दिया और इसे गंभीरता से लिया ।सीएम हाउस से बाहर पत्रकारों द्वरा नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि जदयू के नेता कैसी त्यागी ने ने तो कहा ही है की नीतीश कुमार में पीएम बनने की सभी गुण हैं। लेकिन अभी कोई वैकेंसी नही है अब इस से आगे कोई बात करता है तो उसकी मनसा झगड़ा लगाने की होगी ।सीएम से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ ,सांसद प्रिंस राज ,सांसद चन्दन सिंह ,एवं प्रिंस राज के बड़े भाई कृष्ण राज उपस्थित थे ।