जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने कहां कि बीते 5 महीने से मानदेय नहीं मिला है|जिससे भरण पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |परिवार चलाना काफी मुश्किल हो गया है| मानदेय नहीं मिलने से अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है| राशन दुकानों में भी काफी उधार हो गया है|ऐसे अब राशन दुकानदार राशन देने में कतराते हैं| इसके अलावा अन्य आवश्यक जरूरत सामान खरीदने पर भी नहीं खरीद पाते हैं |जिससे आए दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| सेविकाओं ने जिले के उपायुक्त से इस ओर पहल करने की मांग की है |वही इस संबंध में कुंडहित सीडीपीओ कार्यालय में पूछताछ करने क्रम में पता चला कि अभी आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है |जिस कारण सेविकाओं को मानदेय नहीं मिला है| आवंटन मिलते ही शीघ्र ही मानदेय मिल जाएगा|