अब भुगतान के आधार पर होगी आर्मरी मैदान की बुकिंग
बलजीत सिंह
खेल के मैदान के नाम पर जमशेदपुर शहर में वैसे ही कुछ बचे-खुचे मैदान ही बचे हैं, और जो मैदान बचे हैं वे या तो खेलने योग्य नहीं हैं या शादी-पार्टी के लिए आरक्षित रहते हैं। इसी बीच टाटा स्टील प्रबंधन ने भी सख्त फैसला लेते हुए बिस्टुपुर स्थित आर्मरी मैदान की बुकिंग भुगतान के आधार पर करदी है।
बकौल टाटा फुटबॉल अकादमी के एक वरीय अधिकारी ने बताया की अब आर्मरी मैदान की बुकिंग प्रतिदिन चार हज़ार रूपए पर 18% जीएसटी अलग से जोड़कर बुकिंग स्वीकार की जाएगी। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था को प्रतिदिन के हिसाब से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चेक जमा कर बुकिंग सुनिश्चित करनी होगी। इससे पूर्व संस्था या व्यक्ति को टाटा फुटबॉल अकादमी में आवेदन कर अनुमति लेने होगी।
टाटा स्टील खेल प्रबंधन के इस सख्त फैसले से शहर के खेलप्रेमी और वैसी संस्थाएं अवश्य निराश होंगी जो पिछले कुछ वर्षों से यहाँ किसी न किसी तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करती आ रही हैं। यह गरीब खिलाडियों और चैरिटी करने वाली खेलप्रेमी संस्थाओं के लिए गहरा आघात है।