मजबूत परिवार मजबूत समाज के विषय पर अभियान चलाई जा रही है !
जामताड़ा/जमात ए इस्लामी हिंद महिला विंग जिला जामताड़ा के तत्वावधान में एक रास्ट्रीय मजबूत परिवार, मजबूत समाज के विषय पर अभियान चलाई जा रही है ! जिसमे जामताड़ा जिला के नाजिम मो सिराजुदीन एवं जिला के महिला विंग के संयोजक गुलशन परवीन के द्वारा नारायणपुर प्रखंड के ग्राम चिरुडिह एवं ग्राम दिघारी में एक आमसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वरिष्ठ वक्ता के रूप में आईशा मुशर्रफ तस्नीम कौसर शाएरा तबस्सुम ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित की वहीं उक्त कार्यक्रम में धनबाद से मो हदिस अमीर मकामी जमात ए इस्लामी धनबाद उपस्थित थे सभों ने अपनी बातें रखी तथा समाज की हर बुराईयों से लङने की शपथ दिलाई और अपने समाज को एक मिसाली समाज बनाने के लिए एक स्वर में सभों ने संकल्प लिया जिसमे हजारों महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम में उपस्थित थी । यह अभियान 19 फरवरी से 28 मार्च तक देश एवं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चलाई जा रही है !