नई दिल्ली. कोविड-19 का नाम सुनते ही लोग खौफ खाने लगते हैं. ऐसे में हॉस्पिटल जाकर जाँच कराने की उनकी हौसला नहीं होती है. ऐसे में इसकी पुष्टि नहीं हो पाती है कि आदमी वाकई कोविड-19 संक्रमित है या नहीं. मगर क्या आपको पता है कोविड-19 पॉजिटिव होने का पता हार्ट बीट से भी लगाया जा सकता है. ‘Covid-19 सिम्पटम्स स्टडी एप’ की ओर से 40 लाख से अधिक डेटा के शोध के जरिए दावा किया गया है. शोधकर्ताओं का दावा है कि दिल की धड़कनों की गति से पता लगाया जा सकता है कि आदमी कोविड-19 पॉजिटिव है या नहीं
Covid-19 के मुद्दे और ब्रिटेन में इसका नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. पूरे विश्व के शोधकर्ता हर रोज नए-नए अध्ययन कर रहे हैं. इसी में खुलासा हुआ कि हार्ट बीट में असामान्य परिवर्तन कोविड-19 पॉजिटिव होने का इशारा हो सकता है. ऐप के शोधकर्ताओं की मानें तो Covid-19 में इंसान की धड़कन 100 बीट्स प्रति मिनट के ऊपर तक जा सकती है. पल्स बीट की एक रेगुलर रिदम होती है. यदि आपका हार्ट रेट 60 से 100 बीट्स प्रति मिनट है तो सब सामान्य है, लेकिन यदि हार्ट रेट 100 से अधिक जा रहा है तो ये खतरे की निशानी हो सकती है.
हार्ट बीट से कोविड-19 संक्रमण की पहचान के लिए एक्सपर्ट्स ने बताया कि ऐसा करने से कम से कम पांच मिनट पहले आराम करें. इसके बाद अंगूठे के बगल वाली और बीच वाली उंगली से अपनी पल्स रेट की जाँच करें. इस दौरान कलाई की नस या गर्दन के पास ‘विंड पाइप’ को हल्के से प्रेस करें. हार्ट बीट को 30 सेकेंड तक काउंट करें और फिर उसे 2 से गुणा कर दें. ऐसा करने पर आपकी हार्ट बीट का ठीक रेट सामने आ जाएगा. इसी के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपके दिल की गति सामान्य है या असमान्य.व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव है या नहीं दिल की धड़कनों से चलेगा पता, रिपोर्ट में किया गया दावा
नई दिल्ली. कोविड-19 का नाम सुनते ही लोग खौफ खाने लगते हैं. ऐसे में हॉस्पिटल जाकर जाँच कराने की उनकी हौसला नहीं होती है. ऐसे में इसकी पुष्टि नहीं हो पाती है कि आदमी वाकई कोविड-19 संक्रमित है या नहीं. मगर क्या आपको पता है कोविड-19 पॉजिटिव होने का पता हार्ट बीट से भी लगाया जा सकता है. ‘Covid-19 सिम्पटम्स स्टडी एप’ की ओर से 40 लाख से अधिक डेटा के शोध के जरिए दावा किया गया है. शोधकर्ताओं का दावा है कि दिल की धड़कनों की गति से पता लगाया जा सकता है कि आदमी कोविड-19 पॉजिटिव है या नहीं
Covid-19 के मुद्दे और ब्रिटेन में इसका नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. पूरे विश्व के शोधकर्ता हर रोज नए-नए अध्ययन कर रहे हैं. इसी में खुलासा हुआ कि हार्ट बीट में असामान्य परिवर्तन कोविड-19 पॉजिटिव होने का इशारा हो सकता है. ऐप के शोधकर्ताओं की मानें तो Covid-19 में इंसान की धड़कन 100 बीट्स प्रति मिनट के ऊपर तक जा सकती है. पल्स बीट की एक रेगुलर रिदम होती है. यदि आपका हार्ट रेट 60 से 100 बीट्स प्रति मिनट है तो सब सामान्य है, लेकिन यदि हार्ट रेट 100 से अधिक जा रहा है तो ये खतरे की निशानी हो सकती है.
हार्ट बीट से कोविड-19 संक्रमण की पहचान के लिए एक्सपर्ट्स ने बताया कि ऐसा करने से कम से कम पांच मिनट पहले आराम करें. इसके बाद अंगूठे के बगल वाली और बीच वाली उंगली से अपनी पल्स रेट की जाँच करें. इस दौरान कलाई की नस या गर्दन के पास ‘विंड पाइप’ को हल्के से प्रेस करें. हार्ट बीट को 30 सेकेंड तक काउंट करें और फिर उसे 2 से गुणा कर दें. ऐसा करने पर आपकी हार्ट बीट का ठीक रेट सामने आ जाएगा. इसी के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपके दिल की गति सामान्य है या असमान्य.