श्रीनगर. लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराये जाने के एक दिन बाद जम्मू कश्मीर के ग्राष्मकालीन राजधानी श्रीनगर का कोई भी आतंकी अब कश्मीर में सक्रिय नहीं है. इस बात की जानकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने दी. कश्मीर जोन पुलिस के ट्विटर हैंडल पर उन्होंने कहा कि कल लश्कर ए तैयबा के आतंकी इशफाक राशिद खान को मार गिराने के बाद श्रीनगर जिला का कोई भी आतंकी सक्रिय नहीं है.
सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान श्रीनगर इलाके के सोजेइथ का रहनेवाला इशफाक बाहरी श्रीनगर के रनबीरगढ़ में मारा गया. इस दौरान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का एक अन्य आतंकी एजाज अहमद भट भी मारा गया.
आईजीपी विजय कुमार ने हाल में कहा था कि श्रीनगर शहर को कभी भी आतंकवाद से मुक्त नहीं किया जा सकता है, क्योंकि घाटी के अन्य जिलों से उनका आना जारी रहता है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि श्रीनगर एक ऐसा शहर है, जहां प्राय: आतंकी आते रहते हैं. कभी वे इलाज, बैठकों तो कभी फंड लेने आते हैं. श्रीनगर कभी भी आतंकवाद से मुक्त नहीं किया जा सकता है.
गौरतलब है कि शनिवार को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रनबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चला दीं, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की. मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गये.