निजाम खान
जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी जो जामताड़ा विधानसभा से दुसरी बार विधायक चुने गए है।बता दे बीच रास्ते में गाड़ी खराब हो गई और स्टार्ट नहीं हो रही थी तभी उनके साथ ही वह अंगरक्षक गाड़ी ठेल रहे थे और विधायक ड्राइविंग सीट पर पर बैठे थे। मालूम हो कि ये स्कारपियो गाड़ी विधायक की है जो वर्ष 2014 से अबतक उनके साथ है। गौरतलब है कि 24 घंटे जनता के बीच उपलब्ध रहने के लिए गाड़ी कंडिशन में रहना बहुत जरूरी है।किसी ने छुपके से विधायक के ठेलने वाला फोर व्हीलर का विडियो बनाया। तभी विधायक की नजर वीडियो बनाने वाले शख्स पर पड़ी। विधायक ने वीडियो बनाने से मना किया और शर्माते हुये कहा कि विडियो वायरल ना करें। मैं तन मन धन जनता के प्रति समर्पित कर दिया है।मेरा मजाक ना बनाएं।
https://youtu.be/xMP7OxJ7C8w