नारायणपुर (जामताड़ा): नारायणपुर बाज़ार में इन दिनों चोरों का मनोबल कितना बढ़ा है को इस बात का अंदाजा इस प्रकार लगाया जा सकता है कि बुधवार रात्रि को चोरो ने नारायणपुर बाजार के तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया !जिसमे दो दुकानों में चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहे !बुधवार रात्रि को चोरो ने नारायणपुर बाज़ार से जहां एक चार पहिया मालवाहक टाटा एसी वाहन की चोरी कर लिया वहीँ एक दुकान की छत का अस्बेट्स तोड़कर हजारों का समान उड़ा लिया !वहीँ चोरो ने एक अन्य चार पहिया वाहन की चोरी का असफल प्रयास भी किया !वहीँ चोरी की घटना की जानकारी देते हुवे नारायणपुर बाज़ार के प्रमुख व्यवसायी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहनलाल पोद्दार ने बताया कि अन्य वाहनों के साथ माल वाहक वाहन टाटा एसी जे एच् 10 डब्ल्यू 3758 को भी रात में दुकान के बाहर खड़ा किया था जिसे चोर चोरी कर ले गए !इसके अलावे चोरो ने दुकान के पीछे की ओर की खिड़की को मशीन द्वारा तोड़ने का असफ़ल प्रयास किया !इसी रात को चोरो ने बाजार के ही गिरधारी मंडल के खाद्य सामग्री के दुकान के छत के अस्बेट्स को तोड़कर दुकान में रखे काजू, बादाम ,पिस्ता आदि लगभग 20 हज़ार मूल्य के को चोरी कर लिया ! इसी रात को चोरो ने तीसरा चोरी नारायणपुर बाज़ार के व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल के चार पहिया वेगेनार सवारी गाड़ी जे एच् 10 ए एक्स 8023 को चोरी करने का भी असफ़ल प्रयास किया !व्यवसाई ने बताया कि उक्त गाड़ी को गोदाम में सुरक्षित रखा था जहाँ से चोर गोदाम का ताला तोड़कर उसे बाहर निकाल लिए परंतु सायद गाड़ी स्टार्ट नही कर पाने के कारण चोरो ने गाड़ी को बाज़ार से करीब आधा किलोमीटर दूर लोधरिया नदी के समीप छोड़ दिया !इससे पूर्व भी बीते माह में केशव भारत गेश गोदाम तथा हाल ही में नारायणपुर के बालाजी किरना दुकान में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था !वहीँ नारायणपुर बाज़ार में बढ़ती चोरी की घटना से भयभीत नारायणपुर के व्यवसायियों ने पुलिस प्रसासन से पूर्ण सुरक्षा का गुहार लगाया है !
क्या कहते है थाना प्रभारी :
मामले में नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि मामले में अज्ञात के ख़िलाफ़ कांड दर्ज की गई है !चोरों की पहचान लगभग हो चुकी है !चोरों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है !मामले में संलिप्त सभी चोरों की शिघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी !