मानवता का मिसाल पेश किया एसडीपी डोनर योद्धा विभाष शुक्ला
कोरोना महामारी के इस दौर में जहां विभिन्न तरह के वारियर्स कोरोना के खिलाफ मानवता को बचाने की लड़ाई जारी रखे हुए हैं, उन वारियर्स में एक ऐसा समूह भी है जो सीधे अपना रक्त देकर इस लड़ाई में मानवता के विजय दिलाने के प्रयास में जुड़ा है, ऐसे हजारों रक्तदाता जमशेदपुर की धरती पर हैं, जिन्होने इन 65 दिनों के दौरान अपने रक्तदान से मानवता को जिताने का प्रयास किया है, ऐसे रक्तदाताओं में एक विशेष प्रकार के रक्तदाताओं का श्रेणी एसडीपी डोनर की हैं, जो अपने प्लेटलेटस का दान कर मानवता के पक्ष को मजबूत किये हुए हैं, ऐसे ही योद्धा विभाष शुक्ला है, जिन्होने आज अपने जन्मदिन पर अपना पांचवा एसडीपी डोनेशन किया है और अपने जन्मदिन को मानवता को समर्पित किया है। उन्होने 18 बार रक्तदान किया है और अब वे 5 बार एसडीपी डोनेशन कर चुके हैं। रेड क्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा में लगे ऐसे रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता है। श्री विभाष शुक्ला के एसडीपी डोनेशन में जमशेदपुर ब्लड बैंक के महाप्रबंधक श्री संजय चौधरी के साथ वरीय चिकित्सक डॉ. एलबीपी सिंह, डॉ. निर्जला एवं रेड क्रॉस के एसडीपी प्रभारी श्री प्रभुनाथ सिंह ने सक्रिय भूमिका निभायी।