कोरोना को रोकने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन ,स्वागत योग्य कदम :.राजेश शुक्ल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए राष्ट्र के नाम अपने संदेश में नवरात्र के अवसर पर 9 मंत्र जो दिए है वह स्वागतयोग्य है।
श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हम स्वस्थ , जगत स्वस्थ के संकल्प और 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के आह्वान का भी स्वागत किया है तथा कहा है कि इससे देश में एकजुटता और संकल्पशक्ति दिखेंगी तथा इस महामारी के रोकथाम का मार्ग प्रशस्त होंगा।
श्री शुक्ल ने आशा व्यक्त किया है कि झारखंड में भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में हम अपनी संकल्प शक्ति दिखाएंगे और प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन का अनुशरण का हर स्तर पर करेंगे।