सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश, दुर्घटनाओं की रोकथाम पर जोर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ीकरण और अधोसंरचना सुधार पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने JRDCL की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़कों की मरम्मती, स्ट्रीट लाइटों की जांच, रिफ्लेक्टर व साइनेज लगाने, “हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं” अभियान को सख़्ती से लागू करने तथा नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रशासनिक ही नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी भी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत सहित कई अधिकारी मौजूद थे।




