सोनारी में दिल दहला देने वाली घटना: 13 वर्षीय छात्रा ने डोबो पुल से लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 13 वर्षीय छात्रा ने डोबो पुल से स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी। वह छठ की छुट्टियों के बाद मां के साथ हॉस्टल लौट रही थी। मां के रुकने के दौरान बच्ची अचानक पुल से कूद गई।
मौके पर मौजूद मछुआरों ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर सोनारी पुलिस पहुंची और बच्ची को इलाज के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, बच्ची मानसिक तनाव में थी और हॉस्टल लौटना नहीं चाहती थी। सीडब्ल्यूसी उसकी मानसिक स्थिति का मूल्यांकन कर आगे की कार्रवाई करेगी। विशेषज्ञों ने इसे समाज के लिए चेतावनी बताते हुए किशोरों में बढ़ते मानसिक व शैक्षणिक दबाव पर चिंता जताई है।




