पोटका विधायक संजीव सरदार ने वीर ग्राम के ग्रामीणों को साढ़े छह लाख की किचेन शेड की दी सौगात, 17 अप्रैल की विधायक श्री सरदार करेंगे उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका विधायक संजीव सरदार ने जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के वीरग्राम के ग्रामीणों को साढ़े छह लाख की किचेन शेड की दी सौगात। इधर आगामी 17 अप्रैल की विधायक संजीव सरदार ग्रामीणों की किचेन शेड ग्रामीणों को सौंपेगे। यहां बताते चले कि दो महीना पूर्व आदिम झारखंड वैष्णव बैरागी समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सुंदर लाल दास के आग्रह पर विधायक संजीव सरदार ने किचेन शेड का उद्घाटन अपना वायदा पूरा किया व बन कर तैयार हो गया है। जिसका ग्रामीण सार्वजनिक राधा रानी मंदिर के कार्यक्रम में इस किचेन शेड का उपयोग में ला सकेंगे।