नीट से छूट : कानूनी उपायों को लेकर तमिलनाडु में स्टालिन की अध्यक्षता में बुधवार को होगी बैठक
तमिलनाडु में मेडिकल प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) से छूट हासिल करने के लिए कानूनी उपायों पर विचार हेतु बुधवार को मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अध्यक्षता में विधायक दल के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक पहले ही इस बैठक को ‘नाटक’ करार दे चुका है। पार्टी प्रमुख एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगी। उनका आरोप है कि राज्य की सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार नीट को खत्म करने में पूरी तरह विफल रही है जिससे जनता में आक्रोश है।
इस बैठक का आयोजन ऐसे समय पर हो रहा है जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु सरकार के नीट विरोधी विधेयक को स्वीकृति देने से इनकार कर दिया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री स्टालिन ने चार अप्रैल को दी थी। इसके बाद उन्होंने नौ अप्रैल को सभी दलों के विधायकों की बैठक बुलाने की घोषणा की थी।
पलानीस्वामी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन और उनके पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने वर्ष 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले यह झूठा वादा किया था कि वे नीट को ‘समाप्त’ कर देंगे। उन्होंने दावा किया था कि उनके पास नीट से छुटकारा दिलाने का ‘गुप्त तरीका’ है।