Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » उपायुक्त की अध्यक्षता में ईद उल फितर, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु केंद्रीय शांति समिति की आहूत बैठक संपन्न
    Breaking News जामताड़ा झारखंड

    उपायुक्त की अध्यक्षता में ईद उल फितर, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु केंद्रीय शांति समिति की आहूत बैठक संपन्न

    Nijam KhanBy Nijam KhanMarch 29, 2025No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    उपायुक्त की अध्यक्षता में ईद उल फितर, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु केंद्रीय शांति समिति की आहूत बैठक संपन्न

    राष्ट्र संवाद सं

    जामताड़ा: समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आगामी ईद उल फितर, सरहुल एवं रामनवमी पर्व के निमित्त विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला केंद्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।

    बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने सभी को आगामी पर्व त्योहारों ईद उल फितर, सरहुल एवं रामनवमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं जिलेवासियों से अपील किया कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।

    _*जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न हो, लोग भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और दूसरों के लिए मिशाल पेश करें – उपायुक्त*_

    वहीं शांति समिति की बैठक के क्रम में उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्ति, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी से क्षेत्रवार विगत वर्षों में ईद उल फितर एवं रामनवमी के अवसर पर घटित घटनाओं एवं प्रशासनिक कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने सभी अंचल/थाना स्तर पर शांति समिति की आहूत बैठक की जानकारी ली एवं संबंधित को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस, अखाड़ों के मार्ग, समय सारणी, लाइसेंसी/गैर लाइसेंसी अखाड़ों की सूची आदि के सत्यापन हेतु निर्देश दिया एवं कहा कि अखाड़ों के पूर्व के इतिहास को देखते हुए उनके लाइसेंस के नवीकरण/रद्द करने की कार्रवाई करें। वहीं उपायुक्त ने ईद उल फितर के अवसर पर नमाज अदा किए जाने वाले स्थल ईदगाह एवं ईदगाह मार्ग के चिन्हितिकरण तथा सरहुल के अवसर पर जाहेरथान अन्य समारोह स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने रामनवमी पर्व के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों के द्वारा निकाली जाने वाली जुलूस के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जुलूस के रास्तों के बारे में जानकारी लेते हुए उस क्षेत्र में पूर्व में हुए घटनाओं की जानकारी ली। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने सहयोग से जिले में शांतिपूर्ण, सद्भावना, आपसी सौहार्द से पर्व त्योहारों को मनाने में प्रशासन का सहयोग करें। वहीं अधिकारियों को उन्होंने अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों एवं अन्य स्थानों की निगरानी रखने का निर्देश दिया, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि पर्व त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि हम सभी कि जिम्मेवारी है कि जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराई जाए, कहा कि भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और दूसरों के लिए मिशाल पेश करें।

    _*सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगरानी*_

    वहीं उन्होंने कहा कि उक्त अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काउ पोस्ट ना हो, जिला प्रशासन की कड़ी नजर है, उन्मादियों को बख्शा नहीं जाएगा।

    वहीं उन्होंने रामनवमी जुलूस, जुलूस के रूट आदि की जानकारी लेते हुए उनके लीडर एवं स्वयंसेवकों के संपर्क विवरणी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, वहीं बताया गया कि इस अवसर जिले के कई स्थानों पर मेला का भी आयोजन होता है, उन्होंने उक्त स्थानों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्हें बैठक के दौरान रूट वेरीफिकेशन की जानकारी ली एवं कहा कि अगर कहीं लटकते हुए विद्युत का तार लटकता हुआ जाए, तो उसे बिजली विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दुरूस्त कराएंगे। वहीं अखाड़े के अध्यक्षों एवं सदस्यों को भी निर्देशित किया गया को सभी अपने अपने जुलूस को निर्धारित रूट एवं समय पर ही निकालेंगे। इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के प्रयोग आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जुलूसों की वीडियोग्राफी एवं ड्रोन के माध्यम से सभी झांकी पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग के अलावा मेडिकल टीम आदि प्रतिनियुक्ति आदि की समुचित व्यवस्था करने अपेक्षित कार्रवाई हेतु निर्देश दिया। वहीं कहा कि इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यशील रहेगा।

    _*ड्रोन के माध्यम से होगी जुलूसों की निगरानी*_

    वहीं *पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) ने कहा कि* जिले में आगमी ईद उल फितर, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल वैसे संवेदनशील स्थानों में प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में सोशल मीडिया का मॉनिटरिंग किया जा रहा है, अफवाह, आपत्तिजनक पोस्ट एवं भड़काउ पोस्ट किए जाने पर संलिप्त लोगों के उपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अपील कर कहा कि बिना सत्यता जाने पोस्ट शेयर ना करें, वरना एडमिन पर कार्रवाई होगी। किसी भी परिस्थितियों में विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न करनेवालो उपद्रवियों को बख्सा नहीं जाएगा।

    *_इस मौके पर_* पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा एवं नाला, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleविधानसभा सत्र खत्म होने के बाद जनता के बीच लौटे विधायक संजीव सरदार
    Next Article राजद के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव मंत्री इरफान अंसारी को दिया जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाइयां

    Related Posts

    बांग्लाभाषी उन्नयन समिति का राज्य सम्मेलन जमशेदपुर संपन्न

    May 25, 2025

    अभियान फॉर ए बैटर टुमॉरो का वार्षिकोत्सव, नई कार्यकारिणी गठित

    May 25, 2025

    देश में संविधान बचाने की आवश्यकता:के.राजू

    May 25, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    बांग्लाभाषी उन्नयन समिति का राज्य सम्मेलन जमशेदपुर संपन्न

    अभियान फॉर ए बैटर टुमॉरो का वार्षिकोत्सव, नई कार्यकारिणी गठित

    पहले सारना धर्म फिर जातीय जन गणना की मांग पर धरना 27 को

    देश में संविधान बचाने की आवश्यकता:के.राजू

    झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता कपूर बागी की स्मृति सभा आयोजित

    अनियंत्रित बाईक कंटेनर से टकराई दो घायल

    धनगॉंव से कुपुई तक 14 कि.मी.पथ निर्माण कार्य की भौतिक स्थिति का निरीक्षण चक्रधरपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सन्नी उराँव के नेतृत्व में किया गया

    पुसालोटा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ फाईनल

    देश के विकास मे चैबर के लोगों की अहम भूमिका :ओम बिरला

    घुसपैठ के कारण मालदा- मुर्शिदाबाद की तरह हो रही पूर्वी सिंहभूम की स्थिति :डॉ गोस्वामी

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.