धनबाद आईडीबीआई बैंक बैंक मोड़ ब्रांच के बाहर जिला परिषद के संवेदकों ने भुगतान रोकने पर, बैंक के बाहर दिया धरना
धनबाद बैंक मोड धनबाद स्थित आईडीबीआई बैंक के बैंक मोड़ ब्रांच के बाहर सभी भुगतान से परेशान संवेदकों ने दिया धरना, जिले में बन रहे स्वस्थ केंद्र के भुगतान लगभग 2 करोड़ से भी अधिक सभी संवेदकों का मिलकर है, जो उस ब्रांच के मैनेजर ने भुगतान करने से मना कर दिया, कहा कि वित्त वर्ष 24-25 खतम होने के बाद करेंगे, जिला परिषद कार्यालय से विपत्र पारित होकर भुगतान हेतु दिनांक 27.03.2025 को हीं बैंक को दिया गया था पर भुगतान नहीं होने पर 28.03.2025 को सभी संवेदक बैंक पहुंचे, बैंक के द्वारा पता चला कि GST का 2% जो काटता है वह दिनांक 27.03.2025 को हीं भुगतान होगया है, तो बाकी पैसा भुगतान क्यों नहीं हुआ, संवेदकों ने बैंक से हीं बैंक के वरिष्ठ अधिकारी से बात कर अनुरोध किया कि हमारे सभी लेबर ग्रामीण क्षेत्र से है और ईद में कल भुगतान करना जरूरी है, और ठेकेदार का भी बैलेंस शीट का टर्नओवर कम हो जाएगा, फिर भी बैंक अमानवीय व्यवहार करते हुए संवेदकों का एक ना सुना, वही संवेदक मोहम्मद रसाद खान ने कहा की आईडीबीआई बैंक प्राइवेट बैंक है किस नियम के तहत सरकारी पैसा प्राइवेट बैंक में रखा जा रहा है और इसमें किसका फायदा है यह जॉच का भी विषय है, वहीं मौके पर मुख्य रूप से संवेदक संघ के अध्यक्ष श्री अकाश रवानी वरिष्ठ संवेदक श्री राजेश सिंह, संवेदक श्री होरेन चौधरी, पप्पू चौरसिया, अस्लम अंसारी, काशी नाथ प्रसाद सुमित घोष एवं अन्य संवेदक गण मौजूद थे।