जामताड़ा में 300 बेड का अस्पताल और मेंझिया में मेडिकल कॉलेज जल्द बनेगा:स्वास्थ्य मंत्री
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी के करकमलों द्वारा कर्माटांड प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के कबरी बरमुंडी मोड़ से कबरी नीचे टोला तक 3 किमी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया।इस सड़क का निर्माण आदिवासी बहुल क्षेत्र के विकास और वहां के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस सड़क के बन जाने से न केवल स्थानीय ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि आसपास के पंचायतों को भी लाभ होगा।इस शुभ अवसर पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की यह मांग वर्षों से लंबित थी। मैंने वादा किया था कि यह सड़क जरूर बनेगी, और आज मैं अपना वादा निभा रहा हूँ। यह सड़क न केवल यातायात को सुगम बनाएगी बल्कि क्षेत्र में विकास के नए रास्ते भी खोलेगी।मंत्री ने आगे कहा कि झारखंड की जनता ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है और जात-पात तथा गलत प्रचार से प्रभावित नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब भाजपा फर्जी मुद्दों, घुसपैठियों और जातीय जहर फैलाने में लगी थी, तब जामताड़ा की जनता ने सही निर्णय लेकर हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री चुना और मुझे तीसरी बार विधायक बनाया। उन्होंने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जामताड़ा की जनता की परंपरा रही है कि लोकसभा में गुरुजी और विधानसभा में फुरकान अंसारी को चुनती रही है, और यही परंपरा अब भी कायम है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी दी है, और वह झारखंड को बीमारी मुक्त करने के संकल्प के साथ काम करूंगा।कहा कि आज झारखंड की स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही हैं। सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जा रहा है। किसी भी अस्पताल में अब मरीज की मृत्यु के बाद पैसे की मांग नहीं होती, क्योंकि सभी को मालूम है कि अगर स्वास्थ्य मंत्री तक शिकायत पहुंच गई, तो कार्रवाई तय है।कहा कि आने वाले बजट में जामताड़ा के स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिलेगा। इसके तहत जामताड़ा में 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनेगा।जामताड़ा के मेंझिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।हर पंचायत में हाई-टेक लैब बनेगी, जहां ग्रामीणों को जांच की सुविधा मिलेगी।कहा कि झारखंड सरकार की निष्पक्ष, पारदर्शी और विकासोन्मुखी नीति के कारण स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहा है।