मंत्री के समर्थन में जनता संग प्रचार को निकले कार्यकर्ता
जुगसलाई विधानसभा में कार्यकर्ताओं के संग क्षेत्र की जनता ने जताई मंत्री के प्रति प्यार खुल कर किया मंत्री के कार्यो की सराहना,
बारिगोडा की कमान शकील सिद्दकी ,तनवीर आलम,विद्यावती देवी,महबूब आलम बाबा,रेयाज अहमद,मोहस्मि सिंघा, ने कमान संभाली सभी ने जनता के बीच पार्टी के प्रत्यासी और लोकप्रिय विधायक श्री रामचन्द्र सहिश जी को पुनः विजयी बनाने का आह्वान किया,पार्टी के चुनाव चिन्ह केला छाप क्रमांक संख्या 5 पर बटन दबाने का आग्रह किया ,साथ ही राहगोडा क्षेत्र की कमान आजसू जिला उपाध्यक्ष श्री संजय मालाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, शैलेन्द्र सिन्हा,धर्मवीर सिंह,सतीश कुमार, बंटी कुमार,मनोज चौरसिया,भरत सहिश,कंचन यादव,ललिता सिन्हा,रौशन सिंह,बटलर समेत सैकड़ो महिला और युवा वर्ग जनसम्पर्क कर जनता के बीच पम्पलेट दे लोगो से आजसू प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ,सभी ने एक स्वर से मंत्री श्री रामचन्द्र सहिश को जीतने का संकल्प लिया । उधर जुगसलाई में पार्टी जिला अध्यक्ष ने पद यात्रा कर लोगो से मंत्री द्वारा किये कार्यो के बदले पुनः और मजबूती के साथ एक मौका देने के लिए विनती किये, पदयात्रा के दौरान जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने लोगो के बीच सम्वाद करते हुये लोगो के बीच लोगो की समस्या को समझने का प्रयास किया लोगो द्वारा मंत्री के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का दृढ़ निश्चय किया है ,जिला अध्यक्ष के संग राजू गद्दी,शमसाद गद्दी,गुलशन गद्दी,राजेन्द्र सोनकर,इमदादुलाह, समेत अन्य मौजूद थे/