” हर किसी के भीतर विवेकानंद जी हैं ,बस अपनी क्षमता और ऊर्जा को पहचानने की आवश्यकता है। ”
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत , महिला आयाम के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर केबल क्लब , टिनप्लेट में समर्पण दिवस मनाया गया।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महिला आयाम के द्वारा आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर केबल क्लब टिनप्लेट में समर्पण दिवस मनाया गया।
इस बैठक का आरंभ स्वामी विवेकानंद और मां भारती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। रूबी लाल जी ने ग्राहक गीत का सस्वर गायन किया।
कार्यक्रम का आरंभ छात्रा इच्छा के संगठन मंत्र वाचन के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण सह परिचय दिया प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर कल्याणी कबीर ने। विषय प्रवेश कराते हुए प्रांत पर्यावरण आयाम प्रमुख डॉ अनीता शर्मा जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र और जीवन संदेश को आज भी धारण करने की आवश्यकता है। महिलाएँ ऊर्जा का आदर्श स्रोत हैं , अपेक्षा है कि वह अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करें।
अपना वक्तव्य देते हुए उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से ये संदेश मिलता है कि हम महिलाएं तार्किकता, आध्यात्मिकता और ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में अपनी सुदृढ पैठ बनाये रखें।
पत्रकार अन्नी अमृता जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हर वह व्यक्ति विवेकानंद है जो समाज के सुख और समृद्धि के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करता है।
वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी बेदुला जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमारे आदर्श पुरुष हैं । उनके जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि हर किसी को अपने सामर्थ्य अनुसार सेवा कार्य करना चाहिए।
अतिथि और सामाजिक कार्यकर्ता
इंदु पात्रा जी ने कहा कि विवेकानंद जी ने हमें समाज के लिये देना सिखाया। हमें अपनी शक्ति और ऊर्जा को पहचानना होगा तभी हम समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य कर सकेंगे।
संचालन किया महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल जी ने और धन्यवाद ज्ञापन किया पर्यावरण आयाम पूर्वी सिंहभूम प्रमुख आरती श्रीवास्तव विपुला जी ने। बैठक का समापन रीना परितोष जी के कल्याण मंत्र से हुआ ।
इस बैठक में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सरिता सिंह ,मौसमी , माधुरी मिश्रा , दीपा पांडे ,आरती कुमारी और लक्ष्मी नगर उत्क्रमित विद्यालय के विद्यार्थी संतोष,दीपक,अंकित,शिवम, मुस्कान इच्छा इत्यादि की गरिमामयी उपस्थिति रही।व्यवस्था पक्ष में अंकेश भुईया और अभिषेक श्यामल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।