बहरागोड़ा : हावड़ा हाट मे खरीदारी को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़
बहरागोड़ा के सैरात मैदान में लगे हावड़ा हाट में शनिवार को कपड़ा खरीदारी के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। झारखंड, बंगाल व ओडिशा के त्रिवेणी संगम स्थित इस हावड़ा हाट में पश्चिम बंगाल, झारखंड व ओडिशा सीमा के बड़ी तादाद में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। लोगों ने मकर में पहनने के लिए नए कपड़े की खरीदारी की। इस क्षेत्र में मकर के दिन सुबह नदी में नहाकर नया कपड़ा पहनने का रिवाज है। इसके लिए मकर के दो-चार दिन पहले इस कोलकाता व विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में कपड़े की दुकान लगती है। यहां कपड़ा की बिक्री दुकानदार करते हैं। यहाँ क्षेत्र के लोग एवं उड़ीसा पश्चिम बंगाल से लोग आकर आकर खरीदारी करते हैं।