” विज्ञापन की भ्रामक दुनिया और उसके दुष्परिणाम ” — इस विषय पर ग्राहक पंचायत महिला आयाम के द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महिला आयाम झारखंड प्रांत के बैनर तले आज कदमा, उलियान में महिलाओं के बीच एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का विषय रहा “विज्ञापन की भ्रामक दुनिया और उसके दुष्परिणाम।”
सर्वप्रथम गोष्ठी की मुख्य अतिथि वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ गंगा भोला के द्वारा माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सरिता सिंह जी के द्वारा ग्राहक गीत प्रस्तुत किया गया। पर्यावरण आयाम सह प्रमुख रीना परितोष जी के द्वारा संगठन मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अतिथि वक्ता डाॅ गंगा भोला जी ने विषय पर विस्तृत वक्तव्य दिया ।उन्होंने विज्ञापन के दुष्परिणामों को और उससे उपजने वाले भ्रम को विस्तार से बताया । इस दिखावे के पीछे बजट पर होने वाले बुरे प्रभाव पर भी चर्चा की।
इन्होंने सरकार के विज्ञापन जैसे “जागो ग्राहक जागो और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” जैसे विज्ञापनों की सराहना की और इस विज्ञापन से होने वाली उपलब्धि और जागरूकता को बताया ।
रीना परितोष और सरिता सिंह जी ने भी लुभावने विज्ञापन के भ्रमजाल में नहीं फंसने का संदेश दिया।
महिला आयाम प्रांत प्रमुख रूबी लाल ने ग्राहक पंचायत के उद्देश्य और कार्यों की जानकारी सभी के साथ साझा की। साथ ही विषय पर बोलते हुए कहा कि उनकी राय में विज्ञापन का अर्थ ही है “भ्रम” इसलिए हम महिलाएं इस जाल में ना फंसकर अपनी समझदारी से खरीदारी करें ।
धन्यवाद ज्ञापन रोशनी डेविड ने किया और अंत में सपना तिवारी जी के द्वारा शांति मंत्र के साथ गोष्ठी का समापन किया गया । इस गोष्ठी में मीरा गुप्ता, माया जायसवाल, रजनी जी ,नीलम जी, शर्मिला सिंह, सीमा सिन्हा ,वंदना सिंह, बेबी सिंह, रूपा कुमारी ,आरती कुमारी, सपना सिंह एवं अन्य महिलाओं की उपस्थिति रही।