एस.एम. स्टील एंड पावर कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों का भूमि हस्तांतरण का जोरदार विरोध प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल प्रखंड अंतर्गत रूदिया पंचायत के ग्रामीणों ने काठिया मौजा में एस.एम. स्टील पावर लिमिटेड कंपनी के नाम पर आदिवासी भूमि हस्तांतरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कटिया, बोहड़ाडीहा से रैली की शक्ल सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण हाथों में तख्ती लिए हुए थे जिसमें दलाल सावधान, एस.एम. स्टील रिटर्न जाओ, जमीन नहीं देंगे, जान देंगे आदि लिखा हुआ था . रैली चांडिल गोलचकर , बस स्टैंड, चांडिल बाजार,डैम रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची और जमकर नारेबाजी कंपनी ओर दलालों के विरुद्ध किया . मौके पर ग्रामीण सन्त राम हेंब्रम की अगुवाई में अनुमंडल कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा बिना ग्रामीणों की जानकारी और सहमति के भूमि को कंपनी के नाम हस्तांतरित करने की योजना दलालों के माध्यम से बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा 30 नवंबर 2024 को प्रकाशित एक समाचार में इस भूमि हस्तांतरण का जिक्र किया गया था, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित भूमि में आदिवासियों की कृषि योग्य जमीन शामिल है, जो उनके आजीविका का मुख्य स्रोत है,
साथ ही ये अभी कहा कि भूमि सीएनटी एक्ट, 1908 के अंतर्गत संरक्षित है और किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी स्थानीय आदिवासियों को भ्रमित कर उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध करेंगे. इस अवसर पर सारणी सिंह, मूचक मणि सरदारिन , बिनती सिंह सरदारिन , उषा रानी सिंह सरदार,बैधनाथ सिंह सरदार,सुदाम सिंह,सरदार, रसराज सिंह सरदार,भीम मांझी, जागरण मांझी आदि उपस्थित थे.