डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
मेष राशि–
आज अपने काम का लेखा-जोखा और दिनचर्या कैसे बिताएंगे एक छोटा सा खाका तैयार कर लीजिए इसके बाद जब परिवर्तन की आवश्यकता हो करते रहिए
२👏 वृष राशि —
आर्थिक आमदनी बढ़ेगी आपका व्यापार बढ़ेगा और रोजगार के भी अच्छे अवसर मिलेंगे आज कुछ पुराने और कुछ नए काम आपकी आमदनी के लिए सही सिद्ध होंगे
३💐 मिथुन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा सा ध्यान दीजिए आज राज योग है आपको राशि में चमत्कारिक रूप से आमदनी पड़ेगी कुछ अच्छे काम मिलेंगे अच्छे प्लेटफार्म मिलेंगे आपको अपने गुना को सामने लाने का अच्छा अवसर मिलेगा
४👏 कर्क राशि —
हर प्रकार से आज का दिन आपके लिए मंगलमय है आप चाहे तो अपने काम को विस्तार दे सकते हैं आपके अंदर जो अच्छे गुण है उसका आज अच्छा परिणाम देखने को आया था
५ 💐सिंह राशि –
बहुत दिनों बाद इतनी सुंदर सफलता मिलने जा रही है आपको इसका लाभ बताइए आपको बाहर जाने का भी अवसर मिल सकता है बस यही ध्यान रखना है नकारात्मक लोगों से दूर रहना है
६ 👏कन्या राशि —
एक के बाद एक सुंदर सफलता मिलेगी आज आपकी आमदनी भी बढ़ेगी आपका प्रभाव भी बढ़ेगा लोग आपके काम की सराहना करेंगे
७ 💐तुला राशि —
अपने व्यवहार में थोड़ा सा सुधार लाइए आज अच्छे आमदनी होगी व्यापार में अच्छी बढ़ोतरी होगी बस दूर रहना है अपने घर में दांपत्य जीवन में मधुरता रखें
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आपका दिन आज हर प्रकार से सफल है और प्रतिष्ठा देने वाला है अपने आप को उन लोगों से दूर रखिए जिनका चरित्र जिनका आश्रम बिल्कुल अच्छा नहीं है
९ 🌺धनु राशि —
आपकी आमदनी में गुणात्मक बढ़ोतरी होगी सर्वश्रेष्ठ सफ़लता मिलेगी और अंदर से खुशी का अनुभव होगा आज सामाजिक रूप से आध्यात्मिक रूप से और राजनीतिक रूप से सफल होने जा रहे हैं
१० 👏मकर राशि —
आज आपका कार्यक्षेत्र बढ़ेगा आपके व्यापार में भी वृद्धि होगी जो पहले से बिजनेस नहीं चल रहा था उसे व्यवसाय में भी लाभ होने की पूरी संभावना है चाहे अपने शहर का हो या शहर के बाहर आपका काम अच्छा चलेगा
११💐 कुम्भ राशि —
आपके कार्य में वृद्धि होगी आपका व्यवसाय भी अच्छा रहेगा और जो आमदनी आपके रुकी हुई थी उसमें सफलता मिलेगी व्यापार अच्छा चलेगा ईश्वर की कृपा से आपका सब कुछ अच्छा रहेगा
१२🚩मीन राशि —
बहुत सुंदर सफलता उतने ही सुंदर आमदनी है उससे भी सुंदर आपका सम्मान होगा आज अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए आज दूसरों के कारण अपना काम और अपना समय नष्ट नहीं कीजिए स्थिति ऐसी आएगी
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503