आजसू पार्टी की बैठक में रामचंद्र सहिस को जिताने का संकल्प
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आजसू पार्टी की एक बैठक सकिल सिद्धिकी के नेतृत्व मे बारीनगर टेल्को मिल्लत हॉल में संपन हुई बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह आजसू के केंद्रीय प्रधान महासचिव श्री रामचंद्र सहिस, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह उपस्थित थे मौके पर सैकड़ो झामुमों समर्थक जुगसलाई विधायक के कार्यकलाप से नाराज होकर बारीनगर निवासी अजीम अली के नेतृत्व में आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किए बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने मंगल कलंदी पर क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं देने का आरोप भी लगाया साथ ही कहा मुस्लिम मतदाता रामचंद्र सहिस को जिताने का संकल्प ले रहे है।
अपने भाषण में रामचन्द्र सहिस ने कहा बारीनगर में जो भी समस्या है मुझसे संपर्क करे में हर वक्त आप लोगो के साथ हूं।
जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र मे रामचंद्र सहीस के द्वारा किया गया विकास का कार्य आज भी जनता देख रहीं है पिछले पांच वर्षों मे जे एम एम के विधायक झूठ और लूट की राजनीति कर रहे है