आज रथ यात्रा के शुभ अवसर पर राजद का हर गांव घर और टोला चलो अभियान शुरू किया गया इस अभियान में राजद को हर पंचायत गांव टोला में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी और तेजवासी जी और पार्टी का सिद्धांतो को बता कर लोगो को जोड़ना है और संगठन को मजबूत करना है राजद में लगातार युवा पीढ़ी जोड़ रहा है माला विधान सभा क्षेत्र में युवाओं ने परिवर्तन चाहा रहा है इसलिए युवा पीढ़ी राजद में योगदान दे रहे हैं सभी पार्टी को जनता ने देखा लेकिन इस छेत्र में कोई बदलाव नहीं हुआ सदस्य ग्रहण किया लालचन्द ढेकरो अभिषेक मुर्मू संजीत ढेकरों रवि ढेकारो खोकन ढेकरो प्रभात हेमराम राहुल ढेकरो सुभाष हेमाराम सहित दर्जनों युवा ने दामन थामा अशोक माजी ने सभी युवा को पार्टी का पट्टा और टोपी पहन कर स्वागत करते हुए कहा कि राजद नाला विधान सभा क्षेत्र में युवाओं ने परिवर्तन चाहा रहा है इसलिए राजद में सभी युवा पीढ़ी को जागरूक कर स्वागत करते हैं