डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺 *दैनिक पंचांग एवं राशिफल ११::०५::२०२४ शनिवार 🙏 🙏
🕉️ *ॐ नमः शिवाय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे* 🚩
🌺 *((डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र जमशेदपुर झारखंड मूल गांव राढ़ी दरभंगा मिथिला मो एवं वाट्सअप नंबर ९४३०३३६५०३(9430336503) दिन में एग्यारह बजे से रात्रि नौ बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं परामर्श शुल्क अनिवार्य))*
🙏🙏
🙏 *जिनके विषय में कुछ पूछना चाहते हैं तो उनका नाम उनके पिताजी का नाम जन्म तारीख महीना इसवी जन्म समय और जन्म स्थान लिखकर दीजिए कृपया* 🙏🙏पता – (*डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी कृष्णा रोड रामस्वरूप बगान दस नंबर बस्ती सिदगोड़ा जमशेदपुर*)
🕉️ मित्रों 🙏 *इस दैनिक पंचांग को आप भी अपने मित्रों और वाट्सअप समूहों में दीजिए जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो सके* 🙏🙏
नोट – *विशेष आवश्यकता में, नौकरी करने में या नौकरी ज्वाइन करने में, विद्यार्थी को पंचक राहुकाल आदि यात्रा विचार नहीं*
*इसी प्रकार चौबीस घंटे के अंदर वापसी हो तो दिशाशूल नहीं लगता है*
🙏🙏🙏🙏
मंगला मंगली विचार —
*मंगल यदि प्रथम चतुर्थ सप्तम अष्टम या द्वादश भाव में हो तो मंगला मंगली दोष होता है किन्तु वही मंगल यदि अपने घर में हों या उच्च के हों या अपने सप्तम भाव को देख रहे हों या मंगल लग्नेश या भाग्येश हों या फिर मंगल पर शनि राहु और वृहस्पति का प्रभाव हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता है*
🙏🙏🙏🙏🙏
*नाड़ी दोष समाप्त कैसे होता है* –
*वर वधू की नाड़ी एक हो तो नाड़ी दोष लगता है और विवाह अच्छा नहीं माना जाता है किन्तु यदि वर वधू का नक्षत्र अलग अलग हो तो नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है।वर वधू का नक्षत्र भी एक हो किंतु चरण अलग अलग हो तो उस स्थिति में भी नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है और वर वधू की नाड़ी एक रहते हुए भी वैवाहिक जीवन शुभ होता है*
*💮🚩 विशेष जानकारी* 🚩💮 *आपका आज का दिन आपके अच्छे विचारों अच्छी दिनचर्या एवं अच्छे प्रयासों से प्रभावित होगा। अच्छे प्रयासों और कर्मनिष्ठ दिनचर्या से नकारात्मक ग्रह भी अच्छे परिणाम देने लगते हैं इसलिए राशिफल को आधार बनाकर दिनचर्या नहीं बनाया चाहिए हमें*
🌺 *मिथिला एवं पंचांग के अनुसार निम्न पंचांग* —
🙏श्री शुभ संवत् २०८१
🕉️ श्री शक संवत् १९४६
🌺 *काशी पंचांग में सूर्योदय* –०५::२५
🙏 सूर्यास्त –०६::३५
🕉️ वैशाख मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि रात्रि में –०४::१२ मिनट तक इसके बाद पंचमी तिथि
🌺 मृगशिरा नक्षत्र दिन में –१२::२१ मिनट तक इसके बाद आर्द्रा नक्षत्र
🙏 सुकर्मा योग दिन में –१२::११ मिनट तक इसके बाद धृति योग
🕉️ *आज का राहुकाल दिन में* –०८::२४ मिनट से १०::०३ मिनट तक
🌺 *आज का अभिजीत मुहूर्त* –११::१५ से १२::०८ मिनट तक दिन में
*आज का अमृत काल*– मध्य रात्रि में
🙏 *आज जिनका जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं* 🙏 *हैप्पी बर्थ डे* 🙏🙏
🕉️ *आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिये 👏🙏 और अपने परिवार को तनावमुक्त रखिये 🙏 *योग प्राणायाम कुछ हल्के व्यायाम कीजिए संतुलित आहार लीजिए 🙏 और नशा अहंकार को छोड़ कर जीवन का वास्तविक आनंद लीजिए*
🙏
🕉️—-1मेष राशि– आज आपका दिन हर प्रकार से अच्छा व्यतीत होगा आज इस बात का ध्यान रखिए कि आप किसी भी व्यक्ति का विश्वास सोच समझ कर कीजिए अपने आवेश पर नियंत्रण रखिए पेट से संबंधित समस्या है तो विशेष ध्यान रखिए व्यावसायिक रूप से पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा है बोलने पर नियंत्रण रखिए
2वृष राशि -वृष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा है अपना आत्मविश्वास और और धैर्य बनाए रखें शीघ्रता में गलत निर्णय नहीं लीजिए आज आपका प्रभाव बढ़ेगा आपकी यात्रा अच्छी रहेगी अपने विवेक पर नियंत्रण रखते हुए कोई भी काम कीजिए सफलता मिले यदि आप लिवर और रक्त से संबंधित समस्या से चल रहे हैं तो स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए ।
3मिथुन राशि– मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन प्रशासनिक रूप से व्यावसायिक रूप से अच्छा है किंतु यदि गलत लोगों के प्रभाव में आकर आपने कोई भी गलत निर्णय लिया तो भारी हानि होगी यदि आप सर्दी खांसी से समस्या में है तो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें आज का दिन अच्छा है आपके लिए घर में कलह नहीं कीजिए आज झगड़ा से दूर रहिए ।
4कर्क राशि –कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन व्यवसायिक और राजनीतिक रूप से अच्छा है छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है आप आवेश में आकर झगड़ा मत कीजिए शांति से काम लीजिए आज का दिन आपके लिए सुखद रहेगा ।
5सिंह राशि –सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन व्यवसाय और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मिला-जुला रहेगा दूर यात्रा आवश्यक नहीं हो तो आज बाहर मत जाइए दांपत्य प्रेम बढ़ाएं हंसते मुस्कुराते हुए काम कीजिए तनाव में नहीं आज का दिन शुभ है ।
6कन्या राशि –कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला है ।कहीं से भी कोई जानबूझकर झगड़ा करना चाहे मत कीजिए आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखिए साथ है ही स्वार्थी लोगों से सावधान रहे। अनावश्यक रूप से विवाद नहीं कीजिए अनावश्यक रूप से दूर की यात्रा नहीं कीजिए।
7तुला राशि– तुला राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा किंतु बिना मतलब विवाद नहीं कीजिए यदि आप बहुत उदारता या लापरवाही में गलत लोगों का सहयोग लेते हैं तो आपका दिन अच्छा नहीं रहेगा स्वार्थी लोगों से बचकर रहिए यदि आप सर दर्द से पीड़ित हैं तो तनाव नहीं कीजिए आज आपका व्यवसायिक और निजी जीवन अच्छा रहेगा बस बस भावनाओं पर नियंत्रण कीजिए
8 वृश्चिक राशि–वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन हर प्रकार से अच्छा है अपने बच्चों पर ध्यान दीजिए अपने छुपे हुए शत्रु से सावधान होकर बात कीजिए कुल मिलाकर अपनी चंचलता लापरवाही और अति आत्मविश्वास पर नियंत्रण रखिए तो आज आपका दिन मंगलमय रहेगा।
9धनु राशि -धनु राशि वालों के लिए आज का दिन जमीन मकान के लिए अच्छा नहीं आपका प्रभाव बढ़ेगा किंतु आप अपने नीति में परिवर्तन कीजिए अनावश्यक रूप से स्पष्ट बोलकर सत्य बोलकर घाट मत चाहिए आज आपका दिन तनाव में रह सकता है किंतु थोड़ी सी व्यवहारिक सावधानी रखने हैं तो हर प्रकार से सफलता मिलेगी
10- मकर राशि — मकर राशि वालों के लिए आज का दिन ठीक ही है धनोपाजर्न और नए आय के अवसर मिलेंगे। भूमि भूमि मकान और संतान पक्ष अच्छा रहेगा आप आते आत्म विश्वास में नहीं आई है यदि आप नसों की समस्या से पीड़ित है तो ध्यान रखें वैसे कोई विशेष डरने की बात नहीं आज का दिन अच्छा है
11– कुंभ राशि-कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन दोनों हाथ में लड्डू ही लड्डू किंतु आपको बोलने पर और बिना मतलब खर्च करने पर नियंत्रण करना होगा आज आप आप किसी को भी आगे बढ़कर मार्गदर्शन नहीं कीजिए अनुशासन में रहिए सब कुछ मंगलमय रहेगा
12-मीन राशि-मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सोच समझ कर काम करने का है क्रोध पर नियंत्रण कीजिए बिना मतलब कलह और संदेह नहीं कीजिए कहीं भी बात करते हैं तो अपने आवेश पर नियंत्रण कीजिए यदि आप माता और पेट से संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं तो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखिए आज का दिन आर्थिक और सामाजिक रूप से अच्छा रहेगा ।
आज आप सभी का दिन मंगलमय हो 🙏🙏जय श्री सीताराम जय श्री राधे कृष्णा हर हर महादेव महादेव 🙏 🙏 डॉक्टर सुधानंद झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबर 9 430 3 36 503🙏🙏🕉️🕉️🙏🙏🕉️🕉️