जमशेदपुर शहर में बिल्डिंग बायलॉज तोड़ने और ट्रैफ़िक व्यवस्था के साथ खेलवाड़ होने की शिकायत मिलने पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद तीन सदस्सीय टीम दूसरी बार जमशेदपुर पहुंची
शहर के बड़े बड़े होटलों मॉलो और बिल्डिंगो के निचे पार्किंग की क्या व्यवस्था है. उसका निरीक्षण किया है.टीम के साथ एसडीओ पारुल सिंह. जेएनएसी के पदाधिकारी कृष्णा कुमार.ट्रैफ़िक डीएसपी संजय सिंह जाँच में सहयोग किया है.टीम ने कहाँ काफ़ी व्यवस्था ख़राब है.जैसी व्यवस्था है उसका रिपोर्ट जल्द ही टीम हाईकोर्ट को सपूत करेंगी. बड़े बड़े होटलों मॉलो और बिल्डिंग में पार्किंग नहीं रखकर और सड़क तक अतिक्रमण करने और जहाँ तहाँ गाड़ी खड़ी की एक पिआइआईएल दर्ज एक आम आदमी द्वारा किया गया था.उसी संदर्भ में शिकायत के बाद हाई कोर्ट ने जाँच टीम भेजी है.सड़को पर जहाँ तहाँ गाड़ी खड़ी कर अतिक्रमण होने से आम राहगीरों को परेशानी होती है और हर दिन दुर्घटनाये होती रहती है जिसका कारण है की शहर में होटल मॉल और बिल्डिंगो के निचे पार्किंग नहीं रखकर गाड़ियों को सड़क पर खड़ा किया जाता है.और सड़क किनारे अत्यधिक अतिक्रमण है.