कुंथा यादव अवैध कोयला के मास्टर माइंड अपने चेला-चपाटे कासिम सेख,अमर मंडल तथा सुनील सिंह के सहयोग से नाला के कास्ता ,सुल्तानपुर से ट्रक में अवैध कोयला खफाते है पश्चिम बंगाल तथा बिहार
रिपोर्ट:निजाम खान
प्रशासन के लिए बना सिरदर्द, जामताड़ा एसपी अनीमेश नैथानी के लगातार अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की हो रही है पहल
जामताड़ा एसपी अनीमेश नैथानी के निर्देश पर इंस्पेक्टर अब्दुर्रहमान खान तथा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह भी लगातार अवैध कारोबार के खिलाफ कर रहे हैं कार्रवाई
झारखंड: जामताड़ा जिला साइबर क्राइम के मामले में पूरे देशभर में बदनाम है।एक और जहां पूरे देश भर में साइबर क्राइम को लेकर बदनाम है तो वहीं माफियाओं की काली नज़र भी पीछा नहीं छोड़ रही है।आपको बता दें जामताड़ा जिला के नाला थाना क्षेत्र के ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान से अवैध रूप कोयला का उत्खनन होता है।इस तरह से उत्खनन कर माफिया समय के मुताबिक कभी रात में चोरी-छिपे कभी 80-100 की संख्या तो कभी 30-40 की संखया में ट्रकों से अवैध कोयला को पश्चिम बंगाल और बिहार में खफाया जाता है।
कौन माफिया है जो इस काले कारनामे को अंजाम दे रहे हैं: सुत्र के मुताबिक बड़े माफियाओं में बिहार के कुंथा यादव का चेहरा सामने आ रहा है।पूरे खेल का स्टेयरिंग पॉइंट कुंथा यादव है।कुंथा यादव के बारे में बताया जा रहा है अवैध कारोबार में मशहूर है।बताया जाता है कुंथा यादव की नजर सिर्फ नाला थाना क्षेत्र के कास्ता, सुल्तानपुर के बंद पड़े ईसीएल के कोयला खदान पर नहीं है। बल्कि यूं कहा जा रहा है कि कुंथा यादव अवैध कारोबार में इतना व्यस्त रहते हैं कि उसी में व अपना मस्त रहते हैं। प्रशासन के लिए एक तरह से वह सिर दर्द बना हुआ है।इन सब बातों का दुध का दुध और पानी का पानी तभी हो पाएगा जब केंद्रीय स्तरीय जांच होगी?वही कुंथा यादव के चेला चपाटे में सुल्तानपुर के कासिम सेख का भूमिका कोयले की उत्खनन करवाना काम है,वही दुमका के अमर मंडल और मीहिजाम के सुनील सिंह भी इस खेल में खिलाड़ी बताये जा रहे हैं।
कहां से कहां खफाया जाता है अवैध कोयला:नाला के कास्ता, सुल्तानपुर सहित आदि जगह से चोरी-छुपे कोयले को सुल्तानपुर के कासिम सेख के द्वारा उत्खनन करवाया जाता है।उसी अवैध कोयला को सतालडीह में डीपो से ट्रकों में लोड कर सारसकुंडा,चालेपाड़ा,बाबुपुर, दुमका जिला के निपेनीया होते हुए पश्चिम बंगाल तथा बिहार में खफाया जाता है।वही दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के निपेनीया में भी अवैध कोयला को ट्रकों द्वारा लोड कर पश्चिम बंगाल तथा बिहार में खफाया जा रहा है।
केंद्रीय स्तरीय जांच की है आवश्यकता:इस पूरे काले कारनामा में केंद्रीय स्तरीय जांच होनी की आवश्यकता है।जांच होने से पूरे काले कारनामे का काला चिट्ठा सामने आ जाएगा। बहरहाल देखना दिलचस्प रहेगा इस काले कारनामे की कब जांच होगी? केंद्रीय स्तरीय जांच होने से दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा।
खनन टास्क फोर्स की बैठक से माफियाओं पर असर नहीं: जामताड़ा जिला के उपायुक्त शशि भूषण मेहरा लगातार खनन टास्क फोर्स की बैठक संबंधित अधिकारियों संग करते हैं। जिसमें निर्देश भी दिया जाता है कि किसी भी हाल में जिले में अवैध उत्खनन न हो। जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनीमेश नैथानी जामताड़ा जिला को साइबर क्राइम मुक्त करने में सफलता हासिल कर रहे हैं।वही अवैध कारोबार पर भी लगाम लगाते हैं। जिलावासियों की पूर्ण रूप से जामताड़ा एसपी अनीमेश नैथानी पर भरोसा है कि इस अवैध कोयला कारोबारियों के मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करेंगे। क्योंकि जामताड़ा एसपी अनीमेश नैथानी पूरे जामताड़ा जिला को अपराधमुक्त करने में लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। वही नाला प्रभाग के इंस्पेक्टर अब्दुर्रहमान खान तथा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह भी जिले के कप्तान का हमेशा दिशा-निर्देश का पालन करते हुए अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी करते हैं।एक तरह से कहा जाए तो नाला प्रभाग तथा नाला थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर अब्दुर्रहमान खान तथा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण क्षेत्र हासिल करने में सफलता हासिल कर रहे हैं। शोषितों, पीड़ितों को शीघ्र न्याय भी मिलते नजर आता है।