उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल कमिटी की आहूत बैठक संपन्न
उपायुक्त ने बच्चों के आधार बैंक खाते का वेरिफिकेशन सहित अन्य बिंदुओं पर दिए कई अहम दिशा निर्देश
आज दिनांक 26.12.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल कमिटी की बैठक आयोजित की गई।
*स्पॉन्सरशिप योजना का सभी योग्य बच्चों को मिले*
बैठक में उपायुक्त ने स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जिले में कितने बच्चों को लाभ मिला है, एवं अन्य क्या क्या सुविधाएं मिल रही है, इसकी जानकारी ली गई। वहीं उपायुक्त को बताया गया कि कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हैं। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में सभी बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक खाता के वेरिफिकेशन तथा बच्चों के माता पिता की वर्तमान आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति आदि का जल्द से जल्द जांच कराएं। उन्होंने कहा कि संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा जांच कराया जाय, साथ ही जांच प्रतिवेदन के साथ पुनः बैठक आयोजित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने इस योजना का वृहत प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को इसके बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों को योजना से जोड़े जाने हेतु एसएफसीएसी में आवश्यक निर्णय लिया जा सके।
*फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप योजना अनाथ बच्चों के लिए*
उपायुक्त ने कहा फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप योजना अनाथ बच्चों के लिए है। इस योजना से वैसे बच्चे जो अनाथ हों, असहाय हों, उसे किसी का बोझ नहीं बनने देना है, बल्कि उसे राष्ट्र की धरोहर बनाना है। ताकि उस बच्चे का भविष्य सुनिश्चित हो सके एवं उसे सुरक्षित रखा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की संपत्ति है उन्हें किसी प्रकार की पढ़ाई में या अन्य किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके लिए लोगों को इसके बारे में जानकारी एवं जागरूकता का प्रसार करें। गांवों एवं पंचायतों में जाकर उन्हें योजना के बारे में बताएं एवं इस प्रकार के बच्चे कहीं मिलते हैं तो उसे योजना का लाभ दिलवाएं।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमति अंजू पोद्दार, सीडब्ल्यूसी के सदस्या श्रीमति धर्मशीला प्रसाद, एनजीओ से श्रीमति आशा राठौड़ एवं विशेष दत्तक ग्रहण संस्था से श्री उत्तम पांडेय उपस्थित थे।