नशामुक्ति के लिए मौनी बाबा नि: स्वार्थ भाव से चला रहे हैं नशामुक्ति अभियान,जानिए मौनी बाबा के बारे में कुछ रोचक बातें सिर्फ राष्ट्र संवाद पर निजाम खान के साथ
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के खजुरी पंचायत अंतर्गत रसुनपुर गांव के मौनी बाबा उत्तम मौनी नि: स्वार्थ भाव से पथ नाट्य के माध्यम से नशामुक्ति अभियान चलें रहे हैं।आपको बता दें यह मौनी बाबा लगभग पिछले 25-30 साल से मौन धारण किए हुए हैं।किसी से अगर कुछ कहने की जरूरत पड़ती है तो वह कॉपी में लिखकर बताते हैं।वह अपने साथ कलम-खाता रखते हैं।ताकी कहीं अगर किसी से कुछ कहना पड़ा तो वह कॉपी में लिखकर बताते हैं।बताते चलें मौनी बाबा सिर्फ गीता पाठ करने के पश्चात लगभग आधा घंटा सिर्फ और सिर्फ आवश्यक बातें ही करते हैं।मौनी बाबा का कहना है समाज में फैली कुरितियां गंदगी को दूर करने के लिए मौन धारण किया है।आपको बता दें मौनी बाबा मध्य विद्यालय रसुनपुर में जिम्मेदार पद विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।वह योगा में काफी रूचि रखते हैं।उनका रसुनपुर में आश्रम भी है जहां नि: शुल्क योगा कराया जाता है।मौनी बाबा ने आज राष्ट्र संवाद में एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि वह नशामुक्ति अभियान चला रहे रहें हैं।यह अभियान पथ नाट्य के माध्यम से चलाया जा रहा है।अभी पश्चिम बंगाल के वरझ में चलाया जा रहा है।कहा कि नशा से अप्रिय दूर्घटनाएं घटती है।असाजिक कार्य होते हैं। साथ ही स्वास्थ्य पर काफी खराब प्रभाव पड़ता है। कभी-कभी लोगों को नशा करने से अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। इससे किसी की पत्नी विधवा होती है तो किसी बुढ़े मां-बाप का सहारा ख़त्म हो जाता है तो किसी के छोटे-छोटे बच्चे अपने पिता को खो देते हैं। इसलिए मौनी बाबा ने राष्ट्र संवाद के माध्यम से भी सभी को सभी प्रकार के नशा से दूर रहने की अपील किया है।