बेगूसराय :कल्पवास मेला सिमरिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अहम योगदान देने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने किया पुरस्कृत किया है इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने बताया कि निशित प्रिया उपाधीक्षक मुख्यालय बेगूसराय, मेला के विधि-व्यवस्था संधारण के वरीय प्रभार के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुए अभूतपूर्व सहयोग किया गया। अमित कुमार, अनु0पु0पदा0 सदर, बेगूसराय मेला के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुए अभूतपूर्व सहयोग किया गया। आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक बि0वि0स0पु0-12, सुपौल मेला के अवसर पर सी0सी0टी0भी0 कण्ट्रोल रूम के वरीय प्रभार के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुए अभूतपूर्व सहयोग किया , सुरेन्द्र कुमार पंजीयार, पुलिस उपाधीक्षक बि0वि0स0पु0-19, बेगूसराय, मेला के अवसर पर सम्पूर्ण पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के वरीय प्रभार के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुए अभूतपूर्व सहयोग किया गया।
मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक बि0वि0स0पु0-09, जमालपुर, मेला के अवसर पर मेला एवं स्नान घाट क्षेत्र के वरीय प्रभार के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुए अभूतपूर्व सहयोग किया गया।प्रेम सागर, पुलिस उपाधीक्षक बि0वि0स0पु0-06, मुजफ्फरपुर, मेला के अवसर पर कल्पवास क्षेत्र के वरीय प्रभार के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुए अभूतपूर्व सहयोग किया गया।,निशिकांत भारती, पुलिस उपाधीक्षक(यातायात), बेगूसराय मेला के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुए अभूतपूर्व सहयोग किया गया।चांदनी सुमन, परि0 पुलिस उपाधीक्षक, बेगूसराय, मेला के अवसर पर साही स्नान के सभी सेक्टर की विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुए अभूतपूर्व सहयोग किया गया। अषुतोष कुमार, परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र, बेगूसराय,मेला के अवसर पर परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुए अभूतपूर्व सहयोग किया गया। दिवाकर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष चकिया ओ0पी0 मेला के अवसर पर थानाध्यक्ष चकिया ओ0पी0 के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुए विधि-व्यवस्था संधारण, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था संधारण एवं बल के अवासन में अभूतपूर्व सहयोग किया गया।सि0/937 बिजय बैठा, विधि-व्यवस्था शाखा, बेगूसराय मेला के अवसर पर विधि-व्यवस्था शाखा बेगूसराय में सौपे गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुए अभूतपूर्व सहयोग किया गया जिसे पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने इन सभी प्दाधिकार्यो को सम्मानित किया।