घर में बैटी माँ खुश तो माँ भगवती का आशीर्वाद अवश्य मिलेगा- काले
# काले ने किया कई दूर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की धूम मची है। गुरुवार को झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने एक कई पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। श्री काले ने श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी यूथ ऑर्गेनाइजेशन विद्यापतिनगर बारीडीह, सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी बिरसानगर संडे मार्केट, ओल्ड बारीडीह दुर्गा व काली पूजा कमेटी, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा, लक्ष्मी, काली पूजा कमेटी हिल टॉप स्कूल एरिया टेल्को, न्यू सिदगोड़ा दूर्गा एवं काली पूजा कमेटी, श्री श्री सार्वजनिक दूर्गा पूजा कमेटी टेल्को ट्रक पार्क सहित अन्य पूजा पंडालों के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए ।
काले ने कहा कि जमशेदपुर ऐसा शहर है जहां हर धर्म हर जाति के लोग रहते हैं। उन्होंने मां दुर्गा से क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की साथ ही दुर्गोत्सव आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। रास्ते में जाम न लगे और श्रद्धालुओं को आने जाने में असुविधा ना हो।
अमरप्रीत सिंह काले ने सभी पंडालों में माथा टेका और आशीर्वाद लिया साथ ही शहर वासियों को सभी भक्तों को और पूजा समिति सदस्यों को बधाई व मंगलकामनाएँ दी ।