साहिबगंज:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज ठाकुर बाड़ी टोला मे आपसी रंजिश के कारण सोमवार रात करीब 12 बजे घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है।जिसमें एक किशोरी की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना का कारण साफ तौर पर सामने नहीं आया है।मिली जानकारी के अनुसार किसी विवाद को लेकर दो-तीन लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया है. मौके पर मौजूद ग्रामीण व परिजनों की मदद से आनन फानन में तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां मौके पर मौजूद अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किशोरी इंदु कुमारी उर्फ बुधिया को मृत घोषित किया गया.
जबकि दोनों ललन यादव व बबन यादव को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दोनों की हालत गंभीर बताई गई है। इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैं। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी है। पुलिस फिलहाल घटना के कारणों का पता लगा रही हैं वही आरोपियों की धरपकड़ में जुट गए।