सभी प्रखण्ड संगठन प्रभारी, प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल पर्यवेक्षक पाँच दिनों तक घर का मोह छोड़ें और संगठन निर्माण के दायित्व का निर्वहन करें :आनन्द बिहारी दुबे
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे के अध्यक्षता में बारीडीह स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष ने सभी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारियों, सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं सभी मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि चार दिनों के अंदर अविलंब प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का सत्यापन करें, निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर करें तथा सक्रिय सदस्यों को अविलंब पदाधिकारी के रूप में नियुक्त करें। हर हाल में मंडल कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी का विस्तारित रूप से कमेटी का गठन करें। ग्रामीण क्षेत्रों में 231 पंचायत के अंतर्गत सभी पंचायत समितियों का गठन तत्काल प्रभाव से चार दिनों के अंदर संपादित करें। संगठन के निर्माण कार्य में प्रखंड पदाधिकारी,
मंडल पदाधिकारी के अतिरिक्त वरिष्ठ कांग्रेसजनों का भी सहयोग पूर्ण रूप से लें। आगामी 5 दिनों तक किसी भी प्रकार के अन्य कार्य को ना करें, सिर्फ और सिर्फ संगठन के निर्माण में अपना पूर्ण समय दें। जिला अध्यक्ष ने कड़े शब्दों में कहा कि जो भी प्रखंड अध्यक्ष संगठन के कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं या कार्यक्रमों में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उनके विरुद्ध प्रतिवाद पत्र जारी करें। आवश्यकता पड़ने पर निष्क्रिय प्रखण्ड अध्यक्षों को बदलने के कार्यवाही को प्रारंभ करें। किसी भी कीमत पर संगठन के प्रति कार्य नहीं करने वाले एवं अभिरुचि नहीं रखने वाले सदस्यों को जिम्मेवारी भरा पद नहीं दी जा सकती है।
जिला अध्यक्ष ने नया फॉर्मेट जारी करते हुए प्रखण्ड संगठन प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्षों को प्रदान करते हुए कहा कि पदाधिकारी का (नाम पता, मोबाइल नंबर, उम्र एवं श्रेणी) के कलम को भरकर ही दें, अन्यथा उसे स्वीकार नहीं की जाएगी। उपरोक्त काॅलम को भरना अनिवार्य श्रेणी में रखा गया है। फॉर्मेट को भरने के उपरांत पीडीएफ फाइल बनाकर जिला कार्यालय को प्रेषित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आहूत बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले सभी पदाधिकारी को कड़ा प्रतिवाद पत्र निर्गत करने के लिए आदेश जारी किया गया।
सभी प्रखण्ड संगठन प्रभारी, प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल पर्यवेक्षक पाँच दिनों तक घर का मोह छोड़ें और संगठन निर्माण के दायित्व का निर्वहन करें।
बैठक में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, बृजेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद, प्रखंड अध्यक्षों में अतुल गुप्ता गोलमुरी, धर्मा राव साकची, आशीष ठाकुर जमशेदपुर ग्रामीण, संजय शाह मुसाबनी, राजेश कुमार टेल्को एवं मंडल अध्यक्ष में राज नारायण यादव बागबेड़ा, मिठू अग्रवाल करनडीह-घाघीडीह, अली राजा खान बिस्टुपुर,
सुभद्रा कर्मकार परसुडीह, अजय महतो सुंदरनगर, देवाशीष घोष टेल्को कॉलोनी, मुन्ना मिश्र टाटानगर, गुरुपदो गोराई बिरसानगर, संजय कुमार जेम्को एवं प्रखंड संगठन प्रभारी में अपर्णा गुहा, जितेंद्र सिंह, सनातन भकत, ज्योति मिश्रा, अंसार खान मण्डल पर्यवेक्षक में काशीनाथ गिरी, भारत सिंह, सूरज मुंडा मुख्य रूप से शामिल हुए