धनबाद में 5 ठेका मजदूरों की मौत, पोल लगाने के दौरान हादसा……
धनबाद में हुए हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है. हादसा कतरास स्टेशन के पास हुआ है. जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.यह हादसा कतरास के झरझोर के पास हुई,
पोल लगाने के दौरान हाईंटेंशन तार के चपेट मे आने से यह घटना घटी। हावड़ा नयी दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद रेल मंडल के गोमो मे यह घटना घटी है जहाँ बिजली की पोल का मारामती का कार्य चल रहा था तभी 250000 वोल्ट के तार गिरने से 5 ठेका मजदूर इसके चपेट मे आ गये ,इस मार्ग से चलने वाली सभी परिचालन को अभी रोक दिया गया है रिसक्यू का कार्य जारी है