कर्नाटक की जीत मोदी शाह की हार : एलबी सिंह
प्रदेश कांग्रेस के विशेष आमंत्रित सदस्य सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एल . बी सिंह ने राष्ट्र संवाद से बातचीत करते हुए बताया कि कर्नाटक की जीत वहां के गरीब गुरुवे जनता की जीत है। सारा देश मोदी जी और अमित शाह के कार्यकलाप से त्रस्त है खास तौर पर घर की महिला यहां रसोई से एक-एक सामान गायब हो रही है कभी दाल तो कभी सब्जी …..
मोदी जी और अमित शाह दोनों का चेहरा यह देश के लोग पहचान गए हैं आने वाले लोकसभा चुनाव में वहां से भाजपा को मुंह की खानी है
राष्ट्रसवाद के संपादक देवानंद सिंह का हाल-चाल जानने कार्यालय पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एलबी सिंह को राष्ट्रसंवाद परिवार ने किया सम्मानित